Swara Bhaskar ने बेटी Raabiyaa का पहला जन्मदिन किया सेलीब्रेट, हर दिन प्यार और सुरक्षित महसूस कराने का मम्मा ने किया वादा

एक्ट्रेस व सोशल एक्टीविस्ट स्वरा भास्कर हमेशा से ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रही हैं। एक्ट्रेस ने अब अपने बेटी राबिया का पहले जन्मदिन के सेलीब्रेशन की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। जिसमें वो बेटी पर जमकर प्यार बरसा रही हैं

Swara Bhaskar Celebrates Her Daughter First Birthday: फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर की बेटी राबिया एक साल की हो गई है। इस मौके पर एक्ट्रेस ने बेटी राबिया का पहला जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बेटी के जन्मदिन सेलीब्रेशन की कई तस्वीरे अपने फैन्स के साथ साझा की हैं। जिसमें वो राबिया पर जमकर प्यार बरसा रही हैं और केक काट कर बेटी का पहला जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही हैं। सोशल मीडिया पर हालाकि एक्ट्रेस ने बेटी राबिया का चेहरा रिवील नहीं किया है, फिर भी यूजर्स इन फोटोज पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

Swara Bhaskar ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर बेटी राबिया के तस्वीरें शेयर करने के बाद लिखा है कि हमारे दिल की धड़कन आज एक साल की हो गई है। जन्मदिन मुबारक हो बेटी राबू…आप मेरी सभी प्रार्थनाओं का जवाब हैं और मैं आपको हर दिन प्यार और सुरक्षित महसूस कराने का वादा करती हूं। मैंने इस पिछले वर्ष के हर एक दिन को धन्य महसूस किया है और हर दिन आप पहले से कहीं अधिक रमणीय हैं! मैं तुमसे अब ज्यादा प्यार करती हूँ जितना मैं कभी व्यक्त कर पाऊंगी! अब मुझे मम्मा कहो।

सोशल मीडिया पर यूजर्स और दोस्त यार, रिश्तेदार सभी नन्ही परी राबिया को जन्मदिन की बधाइंयां दे रहे हैं। एक ने लिखा है कि जन्मदिन मुबारक हो स्वीटहार्ट, आज मेरे बेटे का भी जन्मदिन है। वो भी राबिया के साथ जन्मदिन सेलीब्रट कर रहा है। एक दूसरे ने लिखा है कि मेरी सबसे पसंदीदा नन्ही परी, जन्मदिन मुबारक हो। खाला तुमसे मिले के लिए बेकरार है। एक अन्य ने लिखा है कि बताओ अभी कल शादी कराई थी और आज एक साल की हो भी गई है। जन्मदिन मुबारक हो नन्ही परी।

हाल ही में स्वरा भास्कर का एक इंटरव्यू काफी वायरल हुआ है। जिसमें उन्होने कहा था कि फहाद से शादी के वक्त को काफी डरी हुई थी। एक्ट्रेस ने आगे कहा है कि फहाद से शादी करके उन्होने जाति, धर्म व समाज जैसी सीमाओं को पार किया था। शादी के वक्त उनके दिल में काफी सवाल थे लेकिन अब उनका मन शांत रहने लगा है।

ये भी पढ़े: Animal और Kalki 2898 जैसी कई फिल्मों को पटखनी देकर Aamir Khan की Laapataa Ladies की Oscar में एंट्री, जानिए सितारों का क्या था…

Latest Posts

ये भी पढ़ें