वेडिंग एनिवर्सरी पर Sunny Leone के हस्बैंड Daniel Weber ने दिया एक्सपेनसिव सरप्राइज गिफ्ट, देखें गिफ्ट की तस्वीर

वेडिंग एनिवर्सरी के इस खास मौके पर सनी को उनके पति की तरफ से सबसे खूबसूरत और एक्सपेनसिव सरप्राइज गिफ्ट मिला। इस खास तोहफे की झलक सनी ने अपने फैंस के साथ शेयर किया है।

Sunny Leone Husband Daniel Weber Gifts her Expensive Diamond Necklace: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री (Bollywood Film Industry) की बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) अक्सर किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और आएदिन अपने बच्चों के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है। हाल ही में सनी और उनके पति डेनियल वेबर (Daniel Weber) की शादी को 10 साल पूरे हो गए हैं। वेडिंग एनिवर्सरी के इस खास मौके पर सनी को उनके पति की तरफ से सबसे खूबसूरत और एक्सपेनसिव सरप्राइज गिफ्ट मिला। इस खास तोहफे की झलक सनी ने अपने फैंस के साथ शेयर किया है।

सनी लियोनी (Sunny Leone) के पति डेनियल वेबर (Daniel Weber) ने वेडिंग एनिवर्सरी पर अपनी पत्नी को खूबसूरत और बेहद एक्सपेनसिव हीरे का हार गिफ्ट किया है। इस डायमंट नेकलेस को पहनकर एक वीडियो सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए पति डेनियन (Daniel Weber) के लिए एक धन्यवाद नोट लिखा है। सनी लियोनी ने लिखा, ‘हमारी सालगिरह पर मुझे हीरों का तोहफा देने के लिए डेनियल वेबर आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। सच में ये एक सपना!! शादी के 10 साल और हमारी जिंदगी के 13 साल एक साथ बिताना! कभी किसी ने नहीं सोचा होगा कि एक साथ जिंदगी बिताने का वो वादा और बातचीत हमें साथ में जीवन में यहां तक ले आएगी, जहां हम आज हैं! लव यू।’

ये भी पढ़े: Filmfare Awards 2021: पिता इरफान खान को याद कर फुट-फूटकर रो पड़े बाबिल, किया एक वादा

Sunny Leone Husband Daniel Weber Gifts her Expensive Diamond Necklace

इसी के साथ ही वीडियो से पहले सनी ने पति डेनियल वेबर (Daniel Weber) के साथ अपनी 10वीं शादी की सालगिरह पर एक तस्वीर भी शेयर की थी। उन्होंने लिखा था, ‘मैं जिस आदमी से प्यार करती हूं, उसे 10वीं सालगिरह मुबारक हो! मैं प्रार्थना करती हूं कि हम इस जीवन को हमारे मरने के दिनों तक साथ निभाएं। आप मेरी ताकत और मेरे हीरो हैं! लव यू बेबी।’

आपको बात दें कि सनी लियोनी (Sunny Leone) और डेनियल वेबर पिछले 13 सालों से एक साथ हैं। सनी और ​डेनियल के तीन बच्चे हैंं यानी एक बेटी और दो बेटे हैं। बेटी को सनी ने गोद लिया था जिसका नाम निशा कौर वेबर है। बेटी को गोद लेने के बाद ही दोनों सरोगेसी से जुड़वां बेटों नूह और अशहर का स्वागत किया।

Latest Posts

ये भी पढ़ें