Sunny Deol का Gadar 2 रिलीज से खुलासा, बोले Gadar की रिलीज से पहले पूरा Bollywood फिल्म के खिलाफ था, दर्शकों ने बनाया कामयाब

अभिनेता सनी देओल हाल ही में द कपिल शर्मा के शो में इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर नजर आएं हैं। जहां पर सनी देओल ने गदर एक प्रेम कथा की रिलीज के वक्त की मेकर्स की परेशानियों को भी बयां किया है

Sunny Deol Talks About On Gadar Ek Prem Katha: अभिनेता सनी देयोल की आने वाली फिल्म गदर 2 के रिलीज की सारी तैयारियां मेकर्स की तरफ से की जा रही हैं। अब जल्द ही गदर 2 का गाना भी रिलीज होने जा रहा है। 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले फिल्म मेकर्स ने गदर एक प्रेम कथा को भी जून में रिलीज किया था। ताकि इस फिल्म को लेकर मेकर्स माहौल बना सके। सनी देओल और अमीषा पटेल की लीड भूमिका से सजी इस फिल्म के पार्ट 2 को भी देखने के लिए दर्शक भी बेकरार हैं। इस बीच अभिनेता सनी देओल हाल ही में द कपिल शर्मा के शो में इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर नजर आएं हैं। जहां पर सनी देओल ने गदर एक प्रेम कथा की रिलीज के वक्त की मेकर्स की परेशानियों को भी बयां किया है।

दरअसल आज 22 साल पहले 2001 में जब गदर एक प्रेम कथा रिलीज होने वाली थी, तो कोई भी वितरक इस फिल्म को खरीदने को तैयार नहीं था। वितरकों का मानना था कि इस फिल्म को हिंदी में डब करके रिलीज किया जाना चाहिए। क्योकि फिल्म में हद से ज्यादा पंजाबी संवाद थे। इसलिए इस फिल्म को पंजाबी फिल्म करार देकर कोई भी वितरक जोखिम लेने को तैयार नहीं था। सनी देओल ने अपनी इसी परेशानी को कपिल शर्मा शो में बताते हुए कहा कि गदर एक प्रेम कथा के खिलाफ पूरा बॉलीवुड खड़ा हो गया था।

फिल्म को पंजाबी फिल्म करार दे रहे थे और रिलीज से सब मना कर रहे थे, लेकिन कैसे भी करके फिल्म रिलीज की गई और फिर दर्शकों ने इस फिल्म को इतना प्यार दिया कि ये फिल्म इतिहास का हिस्सा बन गई हैं। इस फिल्म की कामयाबी से प्रेरित होकर 22 सालों बाद एक बार फिर से मेकर्स ने जोखिम उठाया है। अब गदर पार्ट 2 रिलीज होने जा रही हैं। इस फिल्म में सनी देओल,अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा लीड में हैं। दर्शक एक बार फिर से तारा सिंह और सकीना की जोड़ी की बेमिसाल केमिस्ट्री को परदे पर देखने जा रहे हैं।

11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही गदर 2 को लेकर मेकर्स और एक्टर्स को काफी आशाएं हैं। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित ये फिल्म 22 साल बाद क्या फिर से वही जादू क्रिएट कर पाएगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा।

ये भी पढ़े: Jolly LLB 3 के बाद अब Arshad Warsi, Akshay Kumar की इस फिल्म के थ्रीक्वल में भी नजर आयेंगे, अरशद बोले इस फिल्म का…

Latest Posts

ये भी पढ़ें