Sunny Deol Reacts To Dharmendra Shabana Azmi Kissing Scene: फिल्म मेकर करण जौहर की हालिया रिलीज फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। हाल ही में इस फिल्म की सफलता को लेकर एक प्रेस मीट का आयोजन किया गया, जहां कलाकारों ने फिल्म को लेकर अपने अपने विचार रखे। इस दौरान धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन की चर्चा भी हुई। धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग पर जावेद अख्तर,खुद शबाना आजमी,जावेद अख्तर व धर्मेंद्र ने भी अपने विचार साझा किए हैं। इन सबके बाद अब इस मामले पर गदर 2 के लीड हीरो सनी देओल ने भी अपना रियक्शन दिया है।
अभिनेता सनी देओल ने पिता धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन को लेकर सवाल जब पूछा गया। तब सनी देओल ने कहा कि उन्होने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म नहीं देखी है। वो जरूर फिल्मों में काम करते हैं। लेकिन फिल्मों को देखने का शौक कम ही है। इसके अलावा सनी देओल ने कहा कि वो पिता से किसिंग सीन को लेकर बात नहीं की है और पिता से किसिंग पर कैसे बात करें। सनी ने आगे ये भी कहा कि उनके पिता ऐसे एक्टर हैं, जो हर सीन को बड़ी ही आसानी से कर लेते हैं।
खुद धर्मेंद्र ने भी इस किसिंग सीन पर राय जाहिर करते हुए कहा कि जब मौका मिलता है, तो वो भी छक्का मार देते हैं। ये सीन करना, उनके दाए हाथ का खेल है। वो बाए हाथ से भी ऐसा कर सकते हैं। एक्टर ने आगे फिल्म की कहानी बहुत अच्छी थी और कहानी के हिसाब से ये फिल्म का सबसे अच्छा पार्ट है। करण जौहर ने भी कहा इस सीन के लिए उन्होने धर्मेंद्र व शबाना आजमी पर कोई दबाव नहीं डाला गया। सभी ने स्वेच्छा से अपने अपने रोल को अदा किया है।
आपको बता दें कि सनी देओल की फिल्म गदर 2 रिलीज होने वाली हैं। 11 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल,उत्कर्ष शर्मा,सिमरत कौर,मनीष वाधवा लीड रोल में हैं। ये फिल्म 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर एक प्रेम कथा का सीक्वेल है। गदर 2 को लेकर दर्शकों के बीच काफी बज है। दर्शकों ने ट्रेलर को काफी पसंद किया है। अब फिल्म की बारी है। जिसका इंतजार दर्शक व फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
ये भी पढ़े: इस साल SRK की Pathaan के बाद सिर्फ इन जूनियर एक्टर्स की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल