Sunil Dutt Birth Anniversary special: अभिनेता की कुछ ऐसी फिल्में जो आज भी सदाबहार है, एक फिल्म ने तो गिनीज बुक में इतिहास भी रचा था

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त की आज 94वीं बर्थ एनिवर्सरी है, सुनील ने कई अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी थी।

Sunil Dutt Birth Anniversary special great films of actor: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त की आज 94वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस सुपरस्टार का जन्म आज है कि दिन 06 जून 1929 पंजाब, ब्रिटिश इंडिया में हुआ था। सुनील जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक रेडियो एंकर के तौर पर की थी। कई दिनों तक रेडियो में काम करने के बाद उन्होंने रेलवे प्लटेफॉर्म (1955) से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। लेकिन उन्हें स्टाडरम मिला साल 1957 में सुपरहिट फिल्म मदर इंडिया से, इस फिल्म के बाद वे बॉलीवुड में एक स्टार बन गए थे। इसके बाद अभिनेता ने कई हिट और बेहतरीन फिल्में दी। तो आज हम सुनील दत्त की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बतायेंगे जोकि आज भी क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है। 

1.यादें: साल 1964 में आई यह एक आर्ट फिल्म थी। इस फिल्म में सुनील दत्त ने अकेले ही एक्टिंग थी। सुनील ने इस फिल्म में प्रॉप्स के साथ एक्टिंग की थी। इसके अलावा यह फिल्म भारतीय सिनेमा में पहली भारतीय फिल्म है जिसमें केवल एक ही अभिनेता है और इसलिए इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है।

2.गुमराह: साल 1963 में आई सुनील दत्त की यह रोमेंटिक ड्रामा फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म में को बीआर चोपड़ा द्वारा निर्देशित किया गया था और उन्होंने इस फिल्म को खुद प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म में सुनील दत्त ने राजेन्द्र का किरदार निभाया था। इस फिल्म की कहानी एक लड़की मीना के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म का सस्पेंस काफी ज्यादा ही खतरनाक था। 

3.पड़ोसन: यह बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्मों में से एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में सुनील दत्त और किशोर कुमार की कॉमिक टाइमिंग लाजवाब थी। इस फिल्म ने दर्शकों को काफी ज्यादा हंसाया था। यह फिल्म साल 1968 में रिलीज की गई थी। इस फिल्म को ज्योति स्वरूप द्वारा निर्देशित किया गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुई थी। 

4.मदर इंडिया: साल 1957 में आई इस फिल्म ने सुनील दत्त को असली स्टाडरम दिया था। इस फिल्म में उनका बिरजू डकैत वाला किरदार सबको काफी पसंद आया था। इस फिल्म में सुनील का डायलॉग-’लाला मेरे मां के कंगन दे दे’ आज भी एक आयकॉनिक डायलॉग्स में गिना जाता है। 

5. मुन्नाभाई एमबीबीएस: साल 2003 में आई फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस को कौन भूल सकता है। इस फिल्म में सुनील दत्त और संजय दत्त की बाप-बेटे की जोड़ी ने सबको भावुक कर दिया था। 

ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan की Aakhree Raasta को 37 साल हुए पूरे, इस फिल्म के एक सीन को देखकर जनता रो पड़ी थी

ताज़ा ख़बरें