Kalicharan की कामयाबी ने Subhash Ghai को बनाया शोमैन, कड़ी शर्तों पर एक्टरों को करते थे साइन

फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने कालीचरण से लेकर खलनायक व ताल जैसी कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। उन्हे हिंदी सिनेमा का शोमैन कहा जाता है लेकिन घई की फिल्मों में काम करने के लिए उनकी कई कड़ी शर्तें माननी पड़ती थी

Subhash Ghai Birthday: हिंदी सिनेमा के पहले शोमैन राजकपूर के बाद अगर किसी को शौमैन का खिताब मिला तो वो हैं मशहूर फिल्म मेकर सुभाष घई। सुभाष घई को हिंदी सिनेमा का दूसरा शोमैन कहा गया। सुभाष घई ने अपनी सफलता का स्वाद फिल्म कालीचरण की कामयाबी से चखा और इसके बाद वो फिल्मों की कामयाबी के सौदागर बन गए। सुभाष घई पिछले 5 दशकों से हिंदी सिनेमा में अपने योगदान के लिए जाने जाते हैं। 24 जनवरी 1945 को जन्मे सुभाष घई आज अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। कल रात इस मौके पर एक बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें सुभाष घई को बर्थडे विश करने कई बड़े कलाकार पहुंचे। इनमें सलमान खान,अभिषेक बच्चन,ऐश्वर्या राय बच्चन सहित कई सितारे शामिल थे।

बात अगर सुभाष घई की फिल्मों की करें तो घई यहां हीरो बनने आए थे लेकिन किस्मत ने उन्हे हिंदी सिनेमा का शोमैन बना दिया। शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की लीड भूमिका से सजी फिल्म कालीचरण की कामयाबी के बाद सुभाष घई ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। कालीचरण के बाद विश्ननाथ, कर्ज, हीरो, विधाता, मेरी जंग, कर्मा, राम लखन, सौदागर, खलनायक, परदेस और ताल जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। इन फिल्मों के जरिए सुभाष घई ने कई कलाकारों को स्टार बनाया। जिनमें जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, महिमा चौधरी जैसे कलाकारों का नाम शामिल है।

सुभाष घई के साथ काम करने का सपना तो हर कलाकार देखता था लेकिन वो अपनी कड़ी शर्तों के साथ एक्टरों को फिल्मों में साइन करते थे। सुभाष घई के कॉन्ट्रैक्ट में इन शर्तों का विस्तार से उल्लेख होता था। मसलन फिल्म की शूटिंग और रिलीज तक एक्टर व एक्ट्रेस शादी नहीं कर सकती है। दूसरा किसी दूसरे फिल्म को साइन नहीं कर सकता है और तीसरा सबसे अहम था। ये कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ एक्ट्रेस के लिए खासतौर से होता था कि फिल्म की शूटिंग के समय वो प्रेग्नेंट नहीं हो सकती हैं। प्रेग्नेंसी क्लॉज के लिए सुभाष घई की काफी आलोचना भी हुई थी।

प्रेग्नेंसी क्लॉज को खलनायक की शूटिंग के समय माधुरी दीक्षित ने भी साइन किया था। दरअसल सुभाष घई को इस बात का डर रहता था कि फिल्मों में काम करते वक्त अक्सर एक्टर व एक्ट्रेस एक दुसरे के काफी करीब हो जाते हैं। ऐसे में वो रिलेशन में भी रहने लगते हैं। रिलेशन में रहने से प्रेग्नेंसी का खतरा रहता था। खबरें तो ये भी थी कि खलनायक की शूटिंग के समय संजय दत्त व माधुरी दीक्षित का लव अफेयर अपने चरम पर था। इसलिए किसी भी खतरे से निपटने और फिल्म की शूटिंग में देर न हो, इसलिए सुभाष घई इस तरह का क्लॉज अपने कॉन्टैक्ट में रखते थे।

इसके अलावा उनकी हीरोइनों के नाम भी अक्सर एम अक्षर से ही शुरू होते थे। जैसे माधुरी दीक्षित,माहिमा चौधरी और मनीषा कोइराला आदि। कहता तो ये भी जाता है कि परदेस फिल्म के लिए सुभाष घई ने 3000 लड़कियों को रिजेक्ट कर दिया था। तब जाकर उन्होने महिमा चौधरी की खोज की थी। महिमा का नाम पहले रितु चौधरी था। जिसे सुभाष घई ने बदलकर महिमा चौधरी कर दिया था। परदेस जब रिलीज हुई तो बेहद ही कामयाब रही थी। सुभाष घई आज फिल्मों में उतना एक्टिव नहीं हैं लेकिन उनका एक्टिंग स्कूल विश्व के टॉप एक्टिंग स्कूलों में से एक है, जहां फिल्म मेकिंग की हर विधा सिखाई जाती है।

ये भी पढ़े: फिल्म Afwaah से पहली बार साथ में नजर आएंगे Nawazuddin Siddiqui- Bhumi Pednekar, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

ताज़ा ख़बरें