Aishwarya Rai Bachchan के भीतर की खूबसूरती को देखकर फिल्म Taal में Subhash Ghai किया था साइन

फिल्म निर्माता निर्देशक सुभाष घई ने लहरें को दिए एक पुराने इंटरव्यू में बताया कि उन्होने फ्लॉप फिल्में देने के बावजूद ऐश्वर्या राय को फिल्म ताल में क्यो साइन किया था। जानिए इसके पीछे की रोचक कहानी को

Subhash Ghai Reacts On Aishwarya Rai Inner Beauty: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन की हालिया रिलीज पैन इंडिया फिल्म पीएस पार्ट 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। पीएस पार्ट 1 की तरह ही दूसरे पार्ट ने भी अच्छा कारोबार किया है। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया है, जो नंदिनी का है। वैसे भी ऐश की लाइफ में नंदिनी का काफी अहम रोल रहा है। ऐश्वर्या राय ने हिंदी सिनेमा में कई शानदार फिल्में दी हैं। जिनमें ताल और हम दिल दे चुके सनम व देवदास जैसी फिल्में शामिल हैं। ऐश्वर्या की शुरूआती फिल्में फ्लॉप हो गई। जिससे उनका करियर दांव पर लगा था। ऐसे में साल 1999 में ऐश की दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई। पहली सलमान खान के साथ हम दिल दे चुके सनम और उसके बाद सुभाष घई की ताल फिल्म रिलीज हुई।

बात अगर ताल फिल्म की करें, तो इस फिल्म में ऐश्वर्या राय की कास्टिंग को लेकर लहरें से बातचीत में फिल्म के निर्देशक और दूसरे शोमैन सुभाष गई ने कई अहम बातें बताई थी। सुभाष घई के मुताबिक किसी भी फिल्म को बनाने में पैशन सबसे ज्यादा जरूरी होता है। ताल पहली फिल्म थी जो सुभाष गई की खालिस लव स्टोरी फिल्म थी। इससे पहले उन्होने पुलिस अधिकारी, भाईयों के प्यार की कहानी, फैमिली ड्रामें पर आधारित थी।

लहरें से खास बातचीत में इसी दौरान सुभाष घई ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा कि जब मैं किसी भी स्टार को अपनी फिल्म में साइन करता हूं, तो मैं सबसे पहले उसके भीतर की सुंदरता देखता हूं। मैं कभी भी उसके बाहरी पर्सनॉलिटी को नहीं देखता। मैं ये भी नहीं देखता कि वो स्टार कितना बड़ा हिट है या फ्लॉप है, मीडिया उसके बारे में क्या लिखा रहा है। ये सब मेरे लिए मायने नहीं रखती।

सुभाष घई ने आगे कहा कि जब भी को किसी एक्टर से मिलते हैं तो उसके भीतर झांककर देखते हैं। जब वो ऐश्वर्या राय से मिले। तो उनकी फिल्म नहीं चल रही थी, लेकिन मैं उनके भीतर की सुंदरता को देखा, उस रॉ ब्यूटी को देखा,जो लोगों ने शायद नहीं देखा। आगे उन्होने कहा कि ताल में मानसी का किरदार जमीन से निकली खूबसूरत चीज है। जिसे खुद नहीं पता कि वो कितनी खूबसूरत है। जब उसको जमाना बताता है कि तुम खूबसूरत हो,तब उसकी क्या हालत होती है। जब वो लाइफ के चैलेंजेज देखती है, तब उसकी क्या हालत होती है। तो उसके लिए मैंने ऐश को चुना, क्योकि मैं उनके भीतर की खूबसूरती को देख सकता था। यही हाल अक्षय खन्ना के साथ भी था। जिन्होने मानव का किरदार निभाया था।

ये भी पढ़े: Shah Rukh Khan ने वाइफ Gauri Khan को बताया घर की सबसे व्यस्तम सदस्य, तारीफ में पढ़े कसीदे तो नाराज़ हो गई गौरी?

ताज़ा ख़बरें