Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) के ऊपर एक फिल्म बनायेंगे SS Rajamouli, जाने क्या होगी फिल्म की कहानी

एसएस राजमौली ने अपने करियर में देश के सबसे बड़े राष्ट्रवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर फिल्म बनाने जा रहे हैं

SS Rajamouli- RSS: भारतीय सिनेमा को ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले एसएस राजमौली अब अपने करियर के सबसे संवेदनशील विषय पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। वे देश के राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।

एसएस राजामौली ने इस बात की जानकारी हाल ही में दिए अपने एक मीडिया इंटरव्यू में दी। उन्होंने से मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनके पिता विजयेंद्र प्रसाद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को लेकर एक स्क्रिप्ट लिखी है। उन्होंने ने कहा, ‘’जब मुझे मेरे पिताजी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर यह स्क्रिप्ट सुनाई तो मैं काफी इमोशनल हो गया था।’’

उन्होंने आगे बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’जब वे मुझे यह स्क्रिप्ट सुना रहे थे, तो मुझे कई बार बीच में रोना आ गया था। मैंने इतनी संवेदनशील कहानी पहले कभी भी नहीं सुनी थी। मुझे पता नहीं कि मैं इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहा हूं कि नहीं, लेकिन इस तरह की फिल्म को डायरेक्ट करना मेरे लिए एक सम्मान की बात होगी। अगर संभावनाएं बनी तो शायद मैं इस फिल्म का निर्देशन करूं।’’

एसएस राजामौली ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्क्रिप्ट पर और बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि मेरे पिताजी ने इस स्क्रिप्ट को किस प्रोड्यूसर या किस प्रोडक्शन हाउस के लिखा है। लेकिन अभी इस स्क्रिप्ट पर थोड़ा काम अभी बाकी है। एक बार स्क्रिप्ट खत्म हो जाए फिर ही पता चलेगा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर आधारित यह फिल्म कब बनेगी।’’

बता दें कि, एसएस राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद जिन्होंने ‘बाहुबली’, ‘बजरंभी भाईजान’,और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट को लिखा है, सूत्रों के अनुसार उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर इस फिल्म की कहानी को साल 2018 में लिखना शुरू किया था। खबरों की माने तो RSS पर यह फिल्म केशव बलिराम हेडगेवार जी के भारत के हिंदुओं को एकत्रित करने के योगदान के बारे में बतायेगी।

वैसे आपको बता दें कि, विजयेंद्र प्रसाद ने एक बार मीडिया में इंटरव्यू देते हुए कहा था कि उन्हें लगता था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) वालों ने महात्मा गांधी जी की हत्या की थी। लेकिन जब वे RSS के संघरक्षक मोहन भागवत से मिले और उन्हें जब RSS के बारे में सही ज्ञान हुआ तो वे हैरान रह गए थे। उन्होंने ने कहा था कि देश के इतने बड़े संगठन के बारे में लोगों को अभी भी काफी गलतफहमियां हैं। उसी वक्त उन्होंने RSS को लेकर एक फिल्म बनाने के बारे में सोचा था।

ये भी पढ़ें: जानिए जब Govinda ने लिखे थे Anil Kapoor के लिए डायलॉग

ताज़ा ख़बरें