Shah Rukh Khan की Pathaan पर चली सेंसर की कैंची, इतने कट्स के साथ होगी रिलीज

विवादों में घिरी शाहरूख खान की पठान फिल्म अब कई बदलावों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'बेशर्म रंग' गाने में दीपिका के कई सीन्स बदल दिए गए हैं

Shah Rukh Khan Movie Controversy: बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका से सजी फिल्म पठान अब कई कट्स के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म में 10 से ज्यादा कट्स लगाएं हैं और कई संवादों को भी बदल दिया गया है।

मीडिया में जो खबरों तेजी से चल रही है, उसके मुताबिक रॉ की जगह हमरे, लंगड़े लुल्ले की जगह टूटे फूटे, 13 जगहों से पीएम की जगह राष्ट्रपति या मंत्री और पीएमओ शब्द हटा दिया गया है। कुछ पुरस्कारों के नाम जो फिल्म में इस्तेमाल किए गए हैं जैसे अशोक चक्र को वीर पुरस्कार, के साथ ही श्रीमती भारत माता को हमारी भारत माता से बदल दिया गया। इसके अलावा कुछ आपत्तिजनक शब्दों व खुफिया कोडिंग को सरल शब्दों में बदल दिया गया है।

खबर ये भी है कि बेशर्म रंग गाने में दीपिका पादुकोण के बट्स के शॉट्स को हटाकर साइड पोज और कुछ सेक्सुअल डांस मूव्स हो हटाकर दूसरे पोज लगा दिए गएं हैं। अब बेशर्म रंग गाने में बिकनी के रंग को तब्दील किया है या नहीं, इस विषय में कोई जानकारी नहीं मिल रही है। फिल्म की टीजर की रिलीज के बाद से ही इसी को लेकर विरोध हो रहा है।

कहा जा रहा है कि इन बदलावों के बाद CBFC ने 2 जनवरी को पठान के निर्माताओं को सर्टिफिकेट दिया है।  सर्टिफिकेट के मुताबिक फिल्म को U/A  सर्टिफिकेट मिला है। आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है।

जानकारी के मुताबिक फिल्म के ट्रेलर रिलीज में इस वजह से देरी हो रही है। अब कहा जा रहा है कि 10 जनवरी तक पठान फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा। ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही बदलाव की स्पष्ट और पुख्ता जानकारी मिल पाएगी।

ये भी पढ़े: फिल्मी परदे के शहंशाह Pradeep Kumar ज़िंदगी के आखिरी दौर में मुफ्लिस की तरह हुए थे रूख्सत

ताज़ा ख़बरें