spot_img
spot_img

जरूर देखें

Sridevi को बर्थ एनिवर्सरी Boney Kapoor ने किया याद, बोले ‘जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान’, जानते हैं जिसको कभी बांधी थी राखी उससे कैसे की शादी

Sridevi Birth Anniversary: हिंदी सिनेमा की चांदनी श्रीदेवी की आज बर्थ एनिवर्सरी है। अगर वो जिंदा होती, तो अपना 61वां जन्मदिन मना रही होती। श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर फैन्स के अलावा परिवार ने भी श्रीदेवी को याद किया है। पति व फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने भी अपने सोशल मीडिया पर दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को याद करते हुए लिखा है कि जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान। बोनी कपूर ने श्रीदेवी की एक प्यारी इमेज भी साझा की है। बोनी कपूर के अलावा उनकी बेटियों ने भी श्रीदेवी को बर्थ एनिवर्सरी पर याद किया है। खुशी कपूर ने अपनी मां की एक फोटो स्टोरी शेयर कर उन्हे याद किया है। फोटो में श्रीदेवी के साथ उनकी दोनों बेटियां हैं। इस पोस्ट पर बॉलीवुड के अलावा कई यूजर्स भी रिएक्ट कर रहे हैं।

13 अगस्त 1963 को जन्मी श्रीदेवी बचपन से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। कई साउथ की फिल्मों में काम करने के बाद 1979 में श्रीदेवी ने फिल्म सोलवा सावन से हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू किया था। फिर 1983 में रिलीज हुई जीतेंद्र के साथ हिम्मतवाला की धमाकेदार सफलता ने श्रीदेवी को सुपरस्टार बना दिया। श्रीदेवी को लेडी सुपरस्टार या फिर लेडी अमिताभ बच्चन भी कहा जाता है। वो हमेशा फिल्मों को साइन करने के पीछे अपने रोल की महत्ता भी देखती थी अगर उन्हे रोल पसंद नहीं आया तो वो फिल्मों को ठुकरा देती थी फिर चाहे उसका हीरो अमिताभ बच्चन ही क्यों ना हो। श्रीदेवी ने अमिताभ बच्चन की अजूबा में काम करने से इसलिए मना कर दिया था,क्योंकि उस रोल में उन्हे करने का कुछ नया नहीं था।

Sridevi Birth Anniversary:

फिल्मों की शानदार सफलता और स्टारडम की बुलंदी पर पहुंची श्रीदेवी का एक समय मिथुन चक्रवर्ती के साथ अफेयर की चर्चा खूब हुई थी। यहां भी राजकपूर और वैजयंतीमाला के अफेयर वाली कहानी दोहराई गई थी। श्रीदेवी के साथ अफेयर की बातें जब मिथुन की वाइफ एक्ट्रेस योगिता बाली को पता चली। तब उन्होने इस अफेयर को खत्म करने के लिए हर वो कोशिश की, जो एक वाइफ होने के नाते उन्हे करना चाहिए था और योगिता को इसमें सफलता भी मिली। जानकारी के मुताबिक मिथुन के साथ अफेयर के बीच श्रीदेवी का नाम बोनी कपूर से भी जुड़ने लगा था। इसलिए मिथुन ने श्रीदेवी पर दबाव डालकर बोनी कपूर को राखी भी बधवाई थी।

बोनी कपूर को राखी बांधने और मिथुन से ब्रेकअप के बाद श्रीदेवी फिर धीरे धीरे बोनी कपूर के करीब होती गई। इसी बीच श्रीदेवी की मां बीमार हो गई और कहते हैं कि इस मुश्किल घड़ी में बोनी कपूर ने श्रीदेवी का हर पल साथ दिया था। दोनों के अफेयर की खबरों और अचानक शादी ने सभी को हैरत में डाल दिया था। बोनी कपूर ने ये शादी अपनी बीवी को तलाक देकर की थी। रिपोर्ट्स तो ये भी कहती है कि श्रीदेवी उस वक्त प्रेग्नेंट थी,क्योंकि कुछ समय बाद ही वो मां बन गई थी। शादी के बाद श्रीदेवी ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था। फिर श्रीदेवी ने साल 2012 में इंग्लिश विंग्लिश से दमदार वापसी की थी। वो कुछ और बेहतरीन प्रोजेक्ट में काम कर रही थी लेकिन 24 फरवरी 2018 को अचानक श्रीदेवी हम सभी को छोड़कर हमेशा के लिए चली गई।

ये भी पढ़े: Vyjayanthimala Birthday: कभी Raj Kapoor से अफेयर ने बटेरी थी सुर्खियां, फिर उन्ही के फैमिली डॉक्टर से हो गया प्यार

Latest Posts

ये भी पढ़ें