Sonu Sood की सरकार से गुहार, 25 साल और उससे ऊपर वालों को भी वैक्सीन लगाई जाए

सोनू सूद ने सरकार से गुहार लगाई है कि 25 साल से ज्यादा उम्र वालों को भी जल्द कोरोना वैक्सीन लगाई जाए।

Sonu Sood urges health ministry: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा हैं। आएदिन कई राज्यों से हजारों की संख्या में पॉजिटिव केसेस सामने आ रहे हैं। इन राज्यों में सबसे पहला नाम महाराष्ट्र (Maharashtra Corona Cases) का है उसके बाद दिल्ली का। मुंबई और दिल्ली में हालात बेकाबू हो गए हैं। लगातार कोरोना के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं। इस सब के बीच कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) का डोज़ लगातार लोगो को दिया जा रहा हैं। लेकिन ये अभी सिर्फ 45 से ज्यादा उम्र वालों के लिए हैं। ऐसे में लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने सरकार (Sonu Sood appeals to government) से गुहार लगाई है कि 25 साल से ज्यादा उम्र वालों को भी जल्द कोरोना वैक्सीन लगाई जाए।

सोशल मीडिया (Social Media) पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाले और गरीबों की मदद करने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा- ‘मैं अपील करता हूं कि 25 साल और उससे ऊपर वालों को भी वैक्सीन लगाई जाए. जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं और यहां तक बच्चे भी कोरोना से संक्रमित हो रहे है, समय आ गया है कि अब हम 25 साल से ऊपर वालों के लिए भी वैक्सीन लगाने की घोषणा कर दें। नौजवानों में ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.’

ये भी पढ़े: Sunny Leone ने मुंबई में खरीदा 5BHK लक्जरी अपार्टमेंट, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

Sonu Sood urges health ministry

आपको बताते चले सोनू सूद ने हाल ही में पंजाब के अमृतसर के अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाई। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने लिॆखा था कि मुझे आज कोरोना की वैक्सीन लग गई है।अब मेरा देश वैक्सीन लगवाए। आज से हमने संजीवनी नाम से सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया है। ये अभियान लोगों में जागरूकता फैलाएगा और उन्हें टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करेगा।

इसी के साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े सेलिब्रिटीज जैसे अमिताभ बच्चन, रोहित शेट्टी, मलाइका अरोड़ा, सलमान खान, रजनीकांत, शर्मिला टैगोर, धर्मेंद्र, राकेश रोशन, अलका याग्निक, सतीश शाह, हेमा मालिनी सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है।

आपको बता दें कि कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच प्रधानमंत्री मोदी आज फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। पीएम मोदी देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग में कोरोना की विकराल स्थिति और वैक्सीनेशन पर चर्चा करने वाले हैं।

ताज़ा ख़बरें