Smriti Irani ने शादीशुदा लोगों को दी ये मज़ेदार सलाह, शेयर किया Jethalal और Dayaben का वीडियो

टीवी एक्ट्रेस व महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी अक्सर अपने सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। स्मृति ईरानी ने अब कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है जिससे देख लोग लोटपोट हो रहे हैं

Smriti Iranis Unique Advice To Married People: टीवी एक्ट्रेस व महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी अक्सर अपने सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। स्मृति ईरानी ने अब कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है जिससे देख लोग लोटपोट हो रहे हैं। दरअसल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मुख्य किरदार जेठालाल और दयाबेन का वीडियो साझा कर शादीशुदा लोगों को अजीब सलाह दी है।

स्मृति ईरानी ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है कि इस स्टोरी का मोरल ये है कि जो लोग सात फेरे ले लिया हैं। उन्हे बादाम खाना चाहिए। दयाभाभी रॉक्स। स्मृति ईरानी ने तारक मेहता शो के दो वीडियो शेयर कर शादीशुदा लोगों से मजाक किया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग चटखारे मारकर देख रहे हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि मैम इस बादाम को राहुल गांधी तक पहुंचा दीजिए प्लीज।

एक सोशल मीडिया यूजर ने राहुल गांधी के एक भाषण का मजाक उड़ाते हुए लिखा है कि बादाम महत्वपूर्ण है। मैं आज ही एक लीटर लेकर आना पड़ेगा। एक्टर सचिन श्रॉफ ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि हा हा सत्य है। वीडियो में जेठालाल दया से पूछते हैं कि जब भगवान अकल बांट रहे थे तब तुम कहां थी, इस पर दया जवाब देती हैं कि मैं आपके साथ फेरे ले रही थी।

वहीं दूसरे वीडियो में दया जेठालाल से एक सवाल पूछती है कि एक किलो गेहूं में कितने दाने होते हैं। जेठा नहीं बता पाते फिर दया उनके बादाम खिलाती है और फिर सवाल पूछती है कि एक दर्जन में कितने केले होते हैं। तब जेठा सही जवाब बताते हैं 12। दया बोलती है कि देखा बादाम का कमाल। तो अब स्मृति ईरानी शादीशुदा लोगों को बादाम खाने की सलाह इस मजाकिया अंदाज़ में दे रही हैं।

ये भी पढ़े: मेरी खराब अंग्रेजी पर लोग मुझे गंवार कहते हैं, लेकिन मुझे हिंदी बोलने में कोई शर्म महसूस नहीं होती: Archana Gautam

ताज़ा ख़बरें