Sita Ramam Song: दुलकीर सालमन और मृणाल ठाकुर की फिल्म सीता रामम का पहला गाना ओह सीता हे रामा ने मचाया इंटरनेट पर धमाल 

सीता रामम (Sita Ramam Song) फिल्म के बारें में तो इसका पहला रोमांटिक गाना ओह सीता हे रामा (Oh Sita Hey Rama) रिलीज किया जा चूका हैं। यह एक रोमांटिक ट्रैक है जो दर्शकों का दिल जितने में जरूर ही कामयाब होंगे।

Sita Ramam Song: बॉलीवुड एक्टर दुलकीर सलमान (Dulqueer Salman) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की फिल्म ‘सीता रामम’ (SIta Ramam) में एक साथ नजर आनेवाले हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्ससाइटमेंट देखने को मिल रही है। वही ऑडियंस पहली बार परदे पर दुलकीर सलमान और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की अमेजिंग जोड़ी को देखने के लिए बेताब हैं। वही आपको बता दे कि यह पहली बार होगा जब एक्टर दुलकीर सलमान और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर किसी फिल्म में एक साथ रोमांस करते नजर आएंगे। वही इनके फैंन्स भी दोनों को एक साथ देखने के लिए काफी बेताब हैं। 


वही ख़ास बात आपको बता दे कि इस फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अब साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। वही बात करें सीता रामम (Sita Ramam Song) फिल्म के बारें में तो इसका पहला रोमांटिक गाना ओह सीता हे रामा (Oh Sita Hey Rama) रिलीज किया जा चूका हैं। आपको बता दे कि यह एक रोमांटिक ट्रैक है जो दर्शकों का दिल जितने में जरूर ही कामयाब होंगे। बता दे कि यह गाना तमिल भाषा में रिलीज किया गया हैं। यह एक लिरिकल गाना है जिसमे गाने की छोटी छोटी झलक साफ़ देखने को मिल रही हैं। यह गाना साउथ दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा हैं। 


बता दे कि सीता रामम (Sita Ramam) फिल्म का रोमांटिक गाना ओह सीता हे रामा (Oh SIta Hey Rama) गाने को एसपी चरण और रम्या बेहरा ने अपनी सूथिंग आवाज से गाने में चार चांद लगा दिए हैं। वही इस गाने में जो छोटी झलक देखने को मिली हैं उसमे दुलकीर सलमान और मृणाल ठाकुर के बिच जबरदस्त बांड देखने को मिल रहा हैं | इस गाने को विशाल चंद्रशेखर ने कंपोज़ किया हैं। बता दे की इस फिल्म सीता रामम (Sita Ramam) को हनु राघवपुड़ी डायरेक्ट कर रहे हैं। सीता रामम एक रोमांटिक ड्रामा है जोकि एक युद्ध के बैकड्रॉप पर आधारित हैं। इस फिल्म में दुलकीर सलमान एक सैनिक तो वही एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर सैनिक के प्रेमिका का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदना भी नजर आएँगी | यह फिल्म तमिल, तेलगु और मलयालम भाषा में रिलीज की जायेगी | 


यह भी पढ़ें: 

ताज़ा ख़बरें