Coronavirus Maharashtra: महाराष्ट्र में 90 सीरियल्स और 20 फिल्मों-वेब शो की शूटिंग पर लग सकती है रोक, जानिए वजह

गोरेगांव, मुंबई स्थित फिल्मसिटी में शूट हो रहे एक सीरियल के सेट पर मौजूद प्रोडक्शन के लोगों ने बताया, 'BMC के अधिकारियों ने आकर नोटिस दिया है कि अगर अगले दो दिनों में हालात नहीं संभले तो 15 दिनों के लिए शूटिंग रोक दी जाएगी।'

Shooting of 90 serials and 20 films web shows: बढ़ते कोरोना मामलों के चलते महाराष्‍ट्र में हिंदी और मराठी के मिलाकर 90 सीरियल और 20 फिल्‍मों व वेब शोज की शूटिंग (Shooting of 90 serials and 20 films web shows) पर तलवार लटक रही है। दूसरे राज्यों में हो रही शूटिंग भी बुरी तरह प्रभावित ही रही है। गोरेगांव, मुंबई स्थित फिल्मसिटी में शूट हो रहे एक सीरियल के सेट पर मौजूद प्रोडक्शन के लोगों ने बताया, ‘BMC के अधिकारियों ने आकर नोटिस दिया है कि अगर अगले दो दिनों में हालात नहीं संभले तो 15 दिनों के लिए शूटिंग रोक दी जाएगी।’

फिल्मों पर भी नजर आ रहा BMC के नोटिस का असर

BMC के अधि‍कारियों के अलर्ट का असर फिल्‍मों के सेट पर भी नजर आ रहा है। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का महज एक दिन का काम बाकी है। लेकिन शूटिंग फिर से शुरू नहीं हो पा रही है। फिल्म के सेट से अब तक 25 लोगों के कोविड पॉजिटिव होने की खबर आ चुकी है। ‘राम सेतु’ पर 45 लोगों के कोविड पॉजिटिव होने की खबरों को निर्माता विक्रम मल्‍होत्रा ने फर्जी करार दिया है, लेकिन फिल्‍म की शूटिंग अभी भी रुकी हुई है।

ये भी पढ़े: कॉमेडी किंग Kapil Sharma ने किया बेटे का नामकरण, रखा ‘Trishaan’ नाम, जानें नाम का मतलब

‘गुडबाय’ के सेट पर 25 लोगों के पॉजिटिव होने की खबर

नई खबर ‘गुडबाय’ के सेट से आ रही है। वहां भी 25 लोगों के कोविड पॉजिटिव होने की चर्चा है। फिल्म के सेट पर मौजूद क्रू मेंबर्स ने बताया, ‘सेट पर युद्ध जैसे हालात हैं। जिस तरह आर्मी विकट परिस्थितियों में कम मैन पावर में काम करती है, ठीक वैसे ही हालात यहां पैदा हो गए हैं। 100 के बजाय महज 30 से 40 क्रू मेंबर्स की मौजूदगी में फिल्‍म की शूटिंग हो रही है। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता रहे और कोरोना के संक्रमण से बचे रहें।’

BMC के नोटिस के बारे में जानकारी नहीं : IFTPC

इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल (IFTPC) के चेयरमैन और टीवी-वेब जगत के अनुभवी प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया बताते हैं, “हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि BMC ने टीवी के सेट पर जाकर किसी ऐसा कोई नोटिस दिया है । मुंबई में 90 से 100 हिंदी और मराठी भाषी सीरियल्स की शूटिंग हो रही है। फिल्‍मों और वेब शो की बात करें तो उनकी तादाद मुंबई में करीब 20 और अन्य शहरों में 30 के आसपास होगी।”

मजीठिया ने आगे कहा, “मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से हालिया बातचीत के बाद हम सेट पर सभी तरह के कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुएशूट कर रहे हैं। हम कोरोना योद्धाओं के साथ हैं। वीकेंड पर हम शूट नहीं कर रहे हैं। भगवान न करे, लेकिन अगर कल को पूरे शहर में पिछले साल जैसी हालत होती है तो सीएम और BMC जो गाइडलाइन होगी, हम उसके अनुसार चलेंगे।

MP में रोक नहीं, फिर भी हो रही गिनती की शूटिंग

भोपाल में इन दिनों गिनती की शूटिंग हो रही है। एमपी टूरिज्‍म के अधिकारी हनी दीक्षित के मुताबिक, ‘हमने मध्‍य प्रदेश में कोई रोक नहीं लगाई है। रात के शूट लिए भी कंडीशनल परमिशन दी जा रही है। हालांकि, आलम है कि महज तीन से चार फिल्‍म और वेब शोज की शूटिंग ही हो रही है। माधवन, जावेद जाफरी, जीतू आदि की वापसी का इंतजार है।”

ताज़ा ख़बरें