Shiv Thakare ने सिध्दीविनायक के दरबार में लगाई हाजिरी, नये शो Khatron Ke Khiladi 13 के लिए मांगा आशीर्वाद

शिव ठाकरे भी इस शो का हिस्सा हैं। इस शो के लिए वो तैयारी कर रहे हैं, लेकिन इन तैयारियों के बीच शिव ठाकरे गुरूवार को मुंबई के सिध्दीविनायक मंदिर पहुंचे और वहां बप्पा का दर्शन किया

Shiv Thakare At Siddhivinayak Temple: बिग बॉस 16 के रनरअप रहे शिव ठाकरे हमेशा अपनी एक्टिविटी के लिए खबरों में रहते हैं। शिव ठाकरे ने हाउस से बाहर आकर भी मंडली का साथ नहीं छोड़ा है। तो वहीं हाल ही में वो एंटरटेनमेंट नाइट शो में पहुंचकर सभी के साथ धमाल मचाया था। शिव ठाकरे अब अपने नये मिशन या यूं कहे तो नये शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। आप सभी जानते हैं कि वो नया शो हैं राहित शेट्टी की रोमांच से भरी होस्टिंग वाला शो खतरों के खिलाड़ी। खतरों के खिलाड़ी के नये सीजन 13 की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।

शिव ठाकरे भी इस शो का हिस्सा हैं। इस शो के लिए वो तैयारी कर रहे हैं, लेकिन इन तैयारियों के बीच शिव ठाकरे गुरूवार को मुंबई के सिध्दीविनायक मंदिर पहुंचे और वहां बप्पा का दर्शन किया। दर्शन के बाद पैपराजी से बातचीत में शिव ठाकरे ने बताया कि उन्होने अपने नये शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के लिए बप्पा से आशीर्वाद मांगा हैं। वो इस नये एडवेंचर से भरे शो में हिस्सा लेने के लिए लालायित हैं। उम्मीद है कि बप्पा के आशीर्वाद से ये शो भी अच्छा जाएगा।

आगे शिव ठाकरे ने ये भी कहा कि इस शो में भाग लेने के लिए सांप,कीड़े,मकोड़ों से निपटने के लिए तैयारी कोई खास नहीं की है। बस वो अपने जिगरे को मजबूत कर रहे हैं। क्योकि ये शो बड़े जिगरे वालों के लिए हैं। जिसका जिगरा आखिर तक मजबूत रहा। वहीं कामयाब होगा। शिव ठाकरे के अलावा इस शो में बिग बॉस 16 की एक और प्रतियोगी हिस्सा ले रही हैं और वो हैं अर्चना गौतम। पैपराजी के इस सवाल पर शिव ठाकरे बोले कि बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी दोनों अलग तरह के शो हैं। यहां अर्चना का टेंपर कैसा रहेगा वो देखना होगा। बाकी तो हम उससे निपटना जानते ही हैं।

शिव ठाकरे इससे पहले अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में रहे हैं। खबर आ रही थी कि शिव ठाकरे एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी के साथ डेट कर रहे हैं। दोनों एक साथ कई जगहों पर स्पॉट हुए थे। इसलिए इसकी संभावना ज्यादा लग रही थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन दोनों ने ही इससे इनकार किया है। आकांक्षा पुरी का कहना है कि इस खबर में सच्चाई नहीं हैं हालाकि शिव एक अच्छा लड़का है। उधर शिव ठाकरे ने भी अपने आप को सिंगल बताया है।

ये भी पढ़े: Shaheer Sheikh ने टीवी इंडस्ट्री में 14 साल पूरे किए,  फैन ने अभिनेता के पहले सीरियल Kya Mast Hai Life को किया याद

ताज़ा ख़बरें