Arbaaz Khan के शो में Shatrughan Sinha का खुलासा, बताया उनके चेहरे पर ऐसे लगी थी चोट

अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जब मैं अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाला था, तो मैंने सोचा कि मैं एक झुलसे हुए चेहरे के साथ कैसे काम करूंगा। लेकिन फिर, देव आनंद ने मुझे अपने चेहरे पर गर्व करने के लिए कहा

Shatrughan Sinha Latest Interview: बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही अरबाज खान के शो के लिए दिए इंटरव्यू में अपने चेहरे पर निशान के पीछे की कहानी साझा की। उन्हें ‘काला पत्थर’, ‘दोस्ताना’, ‘युद्ध’ और कई अन्य फिल्मों के लिए जाना जाता है। वरिष्ठ अभिनेता हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले चैट शो ‘द इनविंसिबल्स’ में दिखाई दिए और खुलासा किया कि निशान बचपन की चोट से है। उन्होंने कहा: मैं बचपन में बहुत शरारती था। एक दिन, मैंने अपने चाचा को अपना चेहरा शेव करते देखा। फिर उनकी नकल करने के लिए, जब मैं बच्चा था तो मैंने भी अपने चेहरे पर उस्तरा चलाया।

उन्होंने आगे इस शो में बताया कि पहले मेरे चाचा की बेटी ने कोशिश की, उसने अपना गाल काट लिया और रोने लगी। फिर मैंने उससे कहा, ‘तुमको नहीं आता है, मैं तुम्हें दिखाता हूं कैसे करते हैं’ फिर मैं आगे बढ़कर अपना ही गाल काटने लगा। मुझे शर्मिंदगी महसूस हुई, जब मैं अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाला था, तो मैंने सोचा कि मैं एक झुलसे हुए चेहरे के साथ कैसे काम करूंगा। लेकिन फिर, देव आनंद ने मुझे अपने चेहरे पर गर्व करने के लिए कहा और उन्होंने मुझे प्लास्टिक सर्जरी न कराने की सलाह दी।

आपको बता दें कि अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने कामयाब फिल्मी करियर की शुरूआत सुभाष घई की फिल्म कालीचरण से की थी। कालीचरण भी उन्हे किस्मत से मिली थी। पहले फिल्म प्रोड्यूसर कालीचरण में राजेश खन्ना को साइन करना चाहता था लेकिन राजेश खन्ना के इनकार के बाद ये फिल्म शॉटगन को मिल गई औऱ आगे की कहानी किसी को बताने की जरूरत नहीं है।

वैसे शॉटगन ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में भी चेहरे पर चोट के बारे में जिक्र किया है, लेकिन किसी इंटरव्यू में ये पहली बार चोट को लेकर बोले हैं। अरबाज खान के इस शो में इससे पहले सलीम खान,हेलेन,जावेद अख्तर औऱ वहीदा रहमान आ चुकी हैं। और अब हिंदी सिनेमा के शॉटगन इस शो का हिस्सा बने हैं।

ये भी पढ़े: Ranbir Kapoor ने बेंगलुरू में डच DJ मार्टिन गैरिक्स के मंच पर एक साथ किया परफॉर्म

ताज़ा ख़बरें