Shah Rukh Khan की एक फिल्म के डायरेक्टर से क्यों खफा थे Karan Johar, बोले फिल्म होगी फ्लाप और हुआ भी ऐसा..?

करण जौहर का मानना था कि महेश भट्ट बड़ी ही लापरवाही से उनके पिता की फिल्म डुप्लीकेट का निर्देशन कर पैसा बर्बाद कर रहे हैं। जबकि फिल्म फ्लॉप होने वाली है। इस फिल्म की रिलीज के अब 25 साल पूरे हो गए हैं

Shah Rukh Khan Karan Johar Friendship: आदित्य चोपड़ा की फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे की शूटिंग के दौरान ही करण जौहर और शाहरूख खान में काफी दोस्ती हो गई थी। समय के साथ दोनों की दोस्ती काफी गहरी हो रही थी लेकिन 1998 तक दोनों की दोस्ती का रिश्ता उतना मजबूत नहीं था। तभी तो करण जौहर अपने पिता के बैनर तले बन रही शाहरूख खान की एक फिल्म का जबरदस्त विरोध किया था। करण जौहर ने उस फिल्म के डायरेक्ट महेश भट्ट के काम करने के तरीके से खफा थे। करण जौहर का मानना था कि महेश भट्ट बड़ी ही लापरवाही से उनके पिता की फिल्म डुप्लीकेट का निर्देशन कर पैसा बर्बाद कर रहे हैं। जबकि फिल्म फ्लॉप होने वाली है। इस फिल्म की रिलीज के अब 25 साल पूरे हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक करण जौहर शाहरूख खान,जूही चावला और सोनाली बेंद्रे अभिनीत फिल्म डुप्लीकेट के डायरेक्टर महेश भट्ट के काम करने के तरीके से खुश नहीं थे। करण का मानना था कि वो शूटिंग में लापरवाही कर पिता का पैसा बर्बाद कर रहे हैं, जबकि उन्हे सारी सुविधाएं दी गई हैं। करण का ये भी मानना था कि ऐसे ही शूटिंग होती रही तो पिता का पैसा तो बर्बाद होगा ही साथ ही फिल्म भी फ्लाॉप हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो करण जौहर ने फिर इस फिल्म से अपने आपको अलग कर लिया था।

करण चाहते तो फिल्म की शूटिंग रूकवा सकते थे लेकिन शाहरूख खान के कमिटमेंट के चलते इस फिल्म की शूटिंग पूरी की गई थी। इस फिल्म में शाहरूख खान का डबल रोल था। संगीत अनू मलिक ने दिया था जबकि गाने जावेद अख्तर ने लिखे। फिल्म जब 8 मई 1998 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई, तो उम्मीद के मुताबिक कामयाब नहीं हो पाई। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत फिल्म साबित हुई। फिल्म के गानों को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म के रिजल्ट को लेकर की गई करण जौहर की भविष्यवाणी कुछ हद तक सही साबित हुई। हालाकि इस फिल्म ने अपनी लागत वसूल कर ली थी।

इसके बाद इसी साल करण जौहर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म कुछ कुछ होता है 16 अक्टूबर 1998 को रिलीज हुई। शाहरूख खान,काजोल,रानी मुखर्जी की लीड भूमिका से सजी ये फिल्म बेहद ही कामयाब हुई। बस यहीं से शाहरूख और करण जौहर की दोस्ती और गहराती गई। जिसकी नतीजा ये हुआ कि वो करण जौहर की कई फिल्मों का हिस्सा रहे और यशराज फिल्म्स से थोड़ी दूरी बना ली थी, लेकिन अब इसका उल्टा है। पठान की कामयाबी के बाद अब शाहरूख खान यशराज की पहली पसंद बन गए हैं।

ये भी पढ़े: Hema Malini ने शादी के 43 साल बाद खोला राज, बोली Dharmendra से शादी पारंपरिक हुई होती तो मैं….

ताज़ा ख़बरें