Shah Rukh Khan को Gauri से शादी करने के लिए करना पड़ा था विरोध का सामना, घर के बाहर कई संस्थाओं ने किया था प्रदर्शन

शाहरूख खान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जब उनकी गौरी से शादी होने वाली थी, तो उन्हे कई धार्मिका संस्थाओं के विरोध का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि कुछ लोगों ने घर के बाहर पत्थर भी फेंके थे

Shah Rukh Khan Faced Trouble Before Marrying To Gauri: बॉलीवुड में शाहरूख खान और उनकी वाइफ गौरी खान एक कामयाब दंपत्ति के रूप में देखा जाता है। शाहरूख खान ने जहां अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है, वहीं उनकी वाइफ गौरी खान ने अपने क्रिएटिव डिजाइनिंग से लोगों के घरों को सजाकर मशहूर हुई हैं। शाहरूख ने हाल ही में गौरी की लिखी एक कॉफी टेबल बुक भी लॉन्च की है। जिसमें गौरी की जर्नी के बारे में बताया गया है और शाहरूख और उनके घरो की कुछ अनदेखी तस्वीरें भी बुक में शामिल की गई हैं। शाहरूख और गौरी अलग अलग धर्म के होने के बावजूद अपने फैमिली और और के लिए कामयाबी की मिसाल बन गए हैं।

शाहरूख खान और गौरी की शादी के करीब 31 साल हो चुके हैं। इन 31 सालों में दोनों के बीच अगर कुछ नहीं बदला है, तो वो है दोनों के बीच प्यार का जोश। हाल ही शाहरूख ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में बातचीत करते हुए कहा कि जब उनकी और गौरी की शादी होने वाली थी, तो अलग अलग धर्म की वजह से शादी में काफी दिक्कते आ रही थी। यहां तक की कई धार्मिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने इस अलग अलग धर्म वाली शादी का विरोध करना भी शुरू कर दिया था। यहां तक कि कुछ लोगों ने शाहरूख खान के दोस्त घर के बाहर पत्थर भी फेंके थे। ताकि ये शादी न हो। क्योकि शाहरूख ने दोस्त के घर का पता दिया हुआ था। इसलिए उनके घर के बजाए दोस्त के घर के बाहर लोग विरोध करते थे।

शाहरूख खान ने इस बातचीत में ये भी कहा कि हालाकि शुरूआती विरोध के बाद गौरी के परिवार वाले मान गए थे। पर उनका विरोध जायज था। क्योकि मैं उस समय कुछ नहीं था। एक संघर्षरत बच्चा था, जो एक्टर बनने का ख्वाब देख रहा था। तो कोई ऐसे लड़के से अपनी लड़की की शादी क्यों करेंगा। मैं होता तो मैं भी यही करता और कहता कि उठाओ अपना बोरिया बिस्तर और यहां से भागो। एक्टर ने आगे कहा कि गौरी के परिवार वाले जब मान गए, तो पहले हमने कोर्ट मैरेज का सोचा,तो कुछ लोगों को पता चला तो वहां भी उन्होने अलग धर्म की वजह से विरोध करना शुरू कर दिया। इन सब से परेशान होकर घर से हम लोग चुपके से भाग गए और बाहर आकर शादी की।

25 अक्टूबर 1991 को हुई इस शादी के करीब 31 साल हो गए हैं। दोनों के दो बेटे और एक बेटी हैं। शाहरूख खान फिल्मों में काम करने की ख्वाहिश लेकर मुंबई आए और यहां कुछ सालों के संघर्ष के बाद दीवाना और बाजीगर जैसी फिल्मों की कामयाबी ने शाहरूख खान को स्टार बना दिया। इन फिल्मों के बाद यश चोपड़ा की फिल्मों की ब्लॉकबस्टर कामयाबी ने शाहरूख खान को किंग ऑफ रोमांस बना दिया। बॉलीवुड के इस पठान की जवान और डंकी नाम की दो फिल्में जल्द ही रिलीज होने वाली हैं।

ये भी पढ़े: Dilip Kumar ने जब Naseeruddin Shah से कहा था कि घर वापस जाओ, अच्छे घरों के बच्चे फिल्मों में काम नहीं करते

ताज़ा ख़बरें