Sanjeeda Sheikh’s daughter’s cuteness won hearts of fans on social media: फिल्म इंडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस संजिदा शेख (Sanjeeda Sheikh) और उनके पति आमिर अली (Aamir Ali) के बीच अलगाव को काफी समय बीत चुका है। दोनों भले ही साथ नहीं हैं पर बेटी को लेकर दोनों का प्यार तारीफ के काबिल है। अब संजीदा (sanjeeda sheikh) ने अपनी बेटी का एक प्यारा सा वीडियो शेयर करके सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। इस वीडियो में उनकी क्यूट बेटी गाय को चारा खिलाती नजर आ रही है।
संजिदा शेख की बेटी की क्यूटनेस पर आया फैंस का दिल
कहना गलत नहीं होगा कि संजिदा शेख (Sanjeeda Sheikh) की बेटी आयरा ने लोगों का दिल जीत लिया है। इस वीडियो में आयरा ने व्हाइट टॉप और स्ट्रिप्ट लोअर पहना हुआ है। छोटी सी आयरा यहां अपने नन्हें हाथों से गाय को चारा खिलाती हुई बहुत ही प्यारी लग रही है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे।
ये भी पढ़े: Satish kaushik हुए Coronavirus से पीड़ित बच्चों के लिए भावुक, सरकार से किया अपील
इस वीडियो में यह साफ नजर आ रहा है कि आयरा जानवरों से बिल्कुल नहीं डरती है। क्योंकि अक्सर छोटे बच्चे जानवरों से दूर भागते हैं बल्कि आयरा को देखकर लग रहा है जैसे उसे जानवर को खाना खिलाने में खुशी मिल रही है। संजीदा ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरी बेटी को जानवरों से प्यार है.’
सरोगेसी से हुआ था आयरा का जन्म
मालूम हो साल 2019 में संजीदा ने सरोगेसी के जरिए बेटी आयरा को जन्म दिया। आए दिन उनके पति आमिर भी आयरा की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।