जन्मदिन विशेष: अभिनेता Sanjay Khan ने अपनी ज़िंदगी में दो बार दी है मौत को मात

संजय खान टीपू सुल्तान के सेट पर हुए हादसे में 60-65 फीसद जल गए थे। लहरें को दिए एक पुराने इंटरव्यू में उस हादसे को याद करते हुए उन्होने बताया कि डॉक्टरों का कहना था कि मैं अब एक्टिंग नहीं कर पाऊंगा

Sanjay Khan Birthday Special: मशहूर अभिनेता संजय खान ने अपनी पूरी लाइफ में दो बार मौत को हराकर ज़िंदगी की जंग जीती है। संजय खान को जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताएंगे कि आखिर ये कैसे और कब हुआ। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि गुजरे जमाने के अदाकार संजय खान अपनी बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरत अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं। संजय खान ने दस लाख। एक फूल दो माली, इंतकाम, चांदी सोना, अब्दुल्लाह और काला धंधा गोरे लोग जैसी बेहरतीन फिल्में की हैं। संजय खान ने अपनी फिल्मी पारी का आगाज 70 के दशक में किया और 80 के दशक में संजय खान ने छोटे परदे पर भी जबरदस्त कामयाबी हासिल की।

‘द स्वार्ड ऑफ टीपू सुल्तान’, द ग्रेट मराठा और जय हनुमान जैसे धारावाहिक संजय खान के बनाए हुए दूरदर्शन पर खूब देखे जाते थे। ‘द स्वार्ड ऑफ टीपू सुल्तान’ के सेट पर बहुत ही दर्दनांक हादसा घटित हुआ था। टीपू सुल्तान की शादी का सीन फिल्माया जाना था, सब तैयारियां हो चुकी थी,लेकिन अचानक सेट पर आग लग गई, आग लगने से चारों तरफ आफरातफरी मच गई। कहते हैं इस आग में 45-50 लोगों से जान चली गई। खुद संजय खान इस हादसे में 60-65 फीसद जल गए थे।

लहरें को दिए एक पुराने इंटरव्यू में संजय खान ने उस हादसे को याद करते हुए बताते हैं कि डॉक्टरों का कहना था कि मैं अब एक्टिंग नहीं कर पाऊंगा। लेकिन खुदा के रहमोकरम से 13 दिन के बाद 73 सर्जरीज करवाने के बावजूद सीरियल की शूटिंग पूरी की।

इसके अलावा एक प्लेन क्रैश हादसे में भी संजय खान बाल बाल बचे थे। संजय खान के चार बच्चे हैं तीन बेटियां और एक बेटा। अभिनेता जायद खान को तो हम सभी जानते हैं। फिल्म ‘मैं हूं ना’ से जायद ने अपने अभिनय की शुरूआत की थी। हालाकि जायद खान अपने पिता जितना कामयाब नहीं हो पाए।

फिल्मों के अलावा संजय खान की चर्चा उनके और जीनत अमान के संबंधों को लेकर होती है। लेकिन अब ये सब गुजरे जमाने की बात हो गई है। पर अभी भी संजय खान की फिल्मों में अदायगी के दीवानों की कोई कमी नहीं है। बड़े ही चाव के साथ गुजरे जमान के गीत संगीत को लोग सुनना पसंद करते हैं।

ये भी पढ़े: Sidharth Malhotra और Kiara Advani की शादी की डिटेल्स हुई Leak, इस दिन लेंगे सात फेरे

Latest Posts

ये भी पढ़ें