Sandeep Singh धमकियों से हुए परेशान,  Tipu Sultan पर फिल्म न बनाने का लिया फैसला, बोले परिवार को कुछ मत कहिए

बॉलीवुड के प्रोड्यूसर संदीप सिंह जिन्होंने हाल ही में क्रूर मुस्लिम शासक पर एक फिल्म का ऐलान किया था, लेकिन अब वे इस फिल्म को नहीं बनाने वाले हैं।

 Sandeep Singh decided not to make  film on Tipu Sultan: ‘पीएम नरेंद्र मोदी’, झुंड और भूमि से हिट फिल्में बनाने वाले प्रोड्यूसर संदीप सिंह को अब अपनी एक बड़ी फिल्म बंद करनी पड़ रही। संदीप जोकि क्रूर मुस्लिम शासक टीपू सुल्तान पर फिल्म बना रहे थे, लेकिन अब संदीप को इस फिल्म से पीछे हटना पड़ रहा है। संदीप को यह कदम इसलिए उठाना पड़ रहा हैं, क्योंकि कुछ विशेष समुदाय उन्हें गालियां और धमकियां दे रहा है। 

संदीप ने टीपू सुल्तान पर फिल्म न बनाने का फैसला लेने की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है। संदीप ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’हजरत टीपू सुल्तान पर नहीं बनेगी फिल्म। मैं अपने साथी भाइयों और बहनों से अनुरोध करता हूं कि वे मेरे परिवार, दोस्तों और मुझे धमकी देने या दुर्व्यवहार करने से बचें। अगर मैंने अनजाने में किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं। ऐसा करने का मेरा इरादा कभी नहीं था, क्योंकि मैं सभी मान्यताओं का सम्मान करने में दृढ़ विश्वास रखता हूं।भारतीयों के रूप में, आइए हम हमेशा एकजुट रहें और हमेशा एक-दूसरे को सम्मान दें! प्यार,संदीप सिंह।’’

संदीप की इस ट्विट पर अब यूजर्स भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने ट्विट करते हुए कहा कि, ‘’मुझे लगता है कि असली कारण यह नहीं है। मेरी राय में वास्तविक कारण 72 हूरें और अजमेर 92 फ्लॉप हैं। इसलिए सफलता की कोई गारंटी नहीं। और एक काल पर आधारित  फिल्म के लिए बजट बहुत बड़ा होगा। इसलिए इस पर पैसा लगाना जोखिम भरा होगा।तो नहीं।’’

इसके अलावा एक और यूजर ने ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’ये आज का भारत है। बोलने की आजादी नहीं, बिना धमकी के अपनी पसंद की कलात्मक प्रोजेक्ट बनाने की क्षमता नहीं। धर्म को असहिष्णुता के कवच के रूप में पहना जा रहा है। जबरदस्त प्रगति। दुनिया देख रही है।’’

हालांकि, संदीप ने अपने ट्विट में खुलकर यह नहीं बताया है कि उन्हें किन लोगों ने धमकी दी जिसके कारण से उन्हें फिल्म को बंद करना पड़ा रहा है। कुछ यूजर्स संदीप के इस ट्विट को प्रमोशनल स्ट्रैटजी से जोड़ रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: Gadar 2 में  Sunny Deol के हैं सिर्फ इतने सीन, जानिए फिल्म को लेकर दर्शकों का रूझान कैसा है?

Latest Posts

ये भी पढ़ें