Sandeep Reddy Vanga Allu Arjun: ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन करने वाले संदीप रेड्डी वांगा अब अपने करियर की एक और बड़ी फिल्म बनाने जा रहे हैं। संदीप रेड्डी वांगा तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ अपनी अगली फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म को टी-सीरीज के भूषण कुमार प्रोड्यूस करेंगे। इस फिल्म का टाइटल अभी नहीं दिया गया है।
संदीप रेड्डी वांगा की अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म की जानकारी टी-सीरीज ने दी। टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अभिनेता अल्लू अर्जुन, निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और प्रोड्यूसर भूषण कुमार के साथ तस्वीर साझा करते हुए इस फिल्म के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’भारत के तीन पावरहाउस – निर्माता भूषण कुमार, निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ कोलेबोरेशन को देखने के लिए तैयार हो जाइए।’’
बता दें कि, अल्लू अर्जुन ने संदीप रेड्डी वांगा और प्रोड्यूसर भूषण कुमार से एक फिल्म के लिए मुलाकात की है। सूत्रों की मानें तो अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म के लिए हामी भर दी हैं। हालांकि, उन्हें अभी फिल्म को साइन करना बाकी है। यह एक पैन इंडिया फिल्म है। यह एक एक्शन फिल्म होगी। अल्लू अर्जुन पहली बार संदीप रेड्डी वांगा के साथ किसी फिल्म में काम करते हुए नजर आयेंगे।
इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू किए जाने की उम्मीद है, क्योंकि निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा अभी अपने दो आगामी फिल्मों को लेकर व्यस्त होने वाले हैं। उन्होंने हाल ही में रणबीर कपूर के साथ अपनी आगामी फिल्म एनिमल की शूटिंग खत्म की है। अब वे इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर व्यस्त होने वाले हैं।
रणबीर के साथ उनकी यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद वे प्रभास की आगामी कॉप-ड्रामा फिल्म स्प्रिट के निर्देशन में लग जायेंगे। प्रभास की स्प्रिट की शूटिंग इसी साल नवंबर में शुरु कर दी जायेगी। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल तक खत्म हो पायेगी। फिर इस फिल्म के रिलीज होने के बाद ही अल्लू अर्जुन की इस फिल्म पर काम शुरू किया जायेगा। वैसे अल्लू अर्जुन को संदीप रेड्डी वांगा की इस एक्शन फिल्म में देखना फैंस के लिए काफी मजेदार अनुभव होगा।
ये भी पढे़ं: पैपराजी पर भड़के Saif Ali Khan, कहा सीधे मेरे Bedroom में आ जाओ, तो करीना का ये था रियक्शन