Nukkad फेम अभिनेता Sameer Khakhar का निधन, खोपड़ी के किरदार से हुए थे मशहूर

दूरदर्शन के मशहूर सीरीयल नुक्कड़ के मशहूर कॉमेडियन समीर खाखर का निधन हो गया है। उनकी उम्र करीब 70 साल के आस पास थी और वो पिछले कुछ दिनों से सांस लेने की बीमारी से पीड़ित थे

Sameer Khakhar Demise News: दूरदर्शन के मशहूर सीरीयल नुक्कड़ के मशहूर कॉमेडियन समीर खाखर का निधन हो गया है। उनकी उम्र करीब 70 साल के आस पास थी और वो पिछले कुछ दिनों से सांस लेने की बीमारी से पीड़ित थे। समीर खाखर ने नुक्कड़ सीरीयल में खोपड़ी का किरदार निभाया था। जानकारी के मुताबिक पहले उनका किरदार सिर्फ दो या तीन एपीसोड तक ही सीमित था, लेकिन समीर खाखर ने खोपड़ी के किरदार में दर्शकों को अपने अभिनय के जादू में ऐसा बांधा कि उनका किरदार नुक्कड़ का मुख्य केंद्र बिंदु बन गया।

समीर खाखर के निधन से उनके फैन्स और शुभचिंतकों में शोक की लहर है। अभिनेता ने लंबे समय तक थियटर के लिए काम किया और लोग उन्हे एक मझे हुए कलाकार के तौर पर जानते थे। समीर खाखर ने जिस तरह अपने छोटे छोटे किरदारों से लोगों का इप्रेस किया वो काबिल-ए-तारीफ था। एक समय ऐसा भी आया था कि वो एक्टिंग छोड़ अमेरिका चले गए थे, लेकिन कुछ सालों बाद उन्होने भारत वापसी की और फिर से एक्टिंग का सिलसिला शुरू किया। मशहूर फिल्म मेकर हंसल मेहता ने समीर को याद करते हुए लिखा है कि कॉलेज में दोस्तों ने मेरा नाम खोपड़ी रखा था। आज भी मेरे करीब दोस्त इसी नाम से बुलाते हैं। लेकिन अब समय आ गया है कि इसे गुडबॉय कहा जाए। गुडबॉय समीर खाखर। आपकी यादों के लिए धन्यवाद।

भारत लौटने के बाद समीर खाखर ने संजीवनी और अदालत जैसे शोज किए और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ सनफ्लावर सीरीज में भी समीर नजर आए। बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान के टीवी शो सर्कस में भी समीर खाखर ने काम किया था। सीरीयल्स के अलावा समीर खाखर ने 90 के दशक की कई फिल्मों में काम किया था। जिसमें पुष्पक,शंहशाह,रखवाला और राजा बाबू जैसी फिल्में शामिल हैं।

इन सबके बावजूद समीर ने 1996 के आसपास अमेरिका चले गए और वहां नौकरी करने लगे। कहते हैं 2008 के आसपास उनकी नौकरी चली गई और वो फिर से भारत आ गए। समीर खाखर के बेटे के मुताबिक उनके पिता को सांस लेने में तकलीफ हुई जिसके बाद बोरीवली के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वो बेहोशी की हालत में थे और आईसीयू में शिफ्ट करने के बाद धीरे धीरे उनके कई अंग ने काम करना बंद कर दिया और सुबह 4.30 बजे के आस पास उन्होने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

ये भी पढ़े: Ajay Devgn की  Bholaa को साउथ की इस फिल्म से है फ्लॉप होने का खतरा

ताज़ा ख़बरें