Salman Khan Niece Alizeh Agnihotri Farrey Teaser Out: बॉलीवुड के दबंग मिस्टर सलमान खान ने आज अपनी भांजी अलिजेह अग्निहोत्री की डेब्यू फिल्म Farrey का टीजर जारी कर दिया है। नवंबर महीने में रिलीज होने वाली इस फिल्म से अलिजेह अपनी एक्टिंग डेब्यू करेंगी। अलिजेह सलमान खान की बहन अलवीरा और अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं। इस फिल्म का निर्देशन सौमेंद्र पढ़ी ने किया है। जिन्होने जामतारा जैसी बड़ी कामयाब बेव सीरीज बनाई है। इसे लेकर सलमान खान ने सुबह से अपने सोशल मीडिया के जरिए ये बता दिया था कि वो शाम के 4 बजे F का मतलब समझाएंगे।
सलमान खान की इस घोषणा से सोशल मीडिया यूजर्स काफी खुश थे कि टाइगर 3 से रिलेटेड कुछ होगा। पर शाम के 4 बजे यूजर्स का सारा जोश ठंडा हो गया जब सलमान खान ने टाइगर 3 नहीं बल्कि अपनी भांजी अलिजेह की डेब्यू फिल्म Farrey का टीजर आउट कर फैन्स को सरप्राइज कर दिया। वैसे सलमान खान के फैन्स टाइगर 3 के टीजर का इंतजार कर रहे थे। सोशल मीडिया पर इसे लेकर यूजर्स ने अपनी निराशा जाहिर की है। वैसे जहां तक बात टाइगर 3 की है, तो उसका टीजर संभवता 27 सितंबर को जारी होगा।
एक यूजर ने लिखा है कि भाई भी हमसे खेल कर गए। एक दूसरे ने लिखा है कि क्या भाई मैंने सोचा था कि टाइगर 3 का ट्रेलर आएगा। एक तीसरे ने लिखा है कि लगता है कि भाई का अकाउंट हैक हो गया है। मजेदार बात ये है कि सलमान खान के पोस्ट पर अलिजेह ने रिप्लाई करते हुए सिर्फ एक्सक्लेमटरी चिन्ह्र लगाएं हैं। शाम को 4 बजे अपने वादे के मुताबिक सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मैं तो ये एफ वर्ड की बात कर रहा था आपने क्या सोचा।
वैसे अगर बात करे फर्रे के टीजर की तो टीजर देख कर ये साफ लग रहा है कि ये फिल्म किसी स्कूली शिक्षा या फिर एक्जाम में चीटिंग विषय पर आधारित हो सकती है। टीजर में अलिजेह का परफॉर्मेंस काफी दमदार लग रहा है। 24 नवंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अलिजेह अग्निहोत्री के अलावा जैन शाह,रोहित रॉय व जूही बब्बर जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म को सलमान खान फिल्म्स,एथेना और मैतरी फिल्म्स ने मिलकर निर्मित किया है।
ये भी पढ़े: Hrithik Roshan की गर्लफ्रेंड Saba Azad के Pregnant होने की खबरें वायरल, यूजर्स बोले पहली शादी कर लो फिर…