Salman Khan को दुबई में एक महिला ने शादी के लिए किया प्रपोज, तो एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

अभिनेता सलमान खान एक इवेंट में फैन्स के सवालों का जवाब दे ही रहे थे कि वहां की एक महिला ने उन्हे शादी के लिए प्रपोज कर दिया। उसने कहा सलमान खान मुझसे शादी करोगे

Salman Khan Gets Marriage Proposal: अभिनेता सलमान खान आजकल अपनी हालिया रिलीज फिल्म किसी का भाई किसी की जान के पोस्ट रिलीज प्रमोशन में जुटे हुए हैं। अपने इसी मकसद से बॉलीवुड के भाई जान दुबई भी गए। जहां वो अपने फैन्स से एक इवेंट में रूबरू भी हुए। इस मौके पर सलमान खान बड़े ही आराम के साथ फैन्स से बाते कर रहे थे। उन्होने यहां कईयों का शानदार जवाब देकर उनका दिल जीत लिया, लेकिन इन सब के बीच में एक महिला ने वहां उन्हे शादी के लिए प्रपोज भी कर दिया।

अभिनेता सलमान खान एक इवेंट में फैन्स के सवालों का जवाब दे ही रहे थे कि वहां की एक महिला ने उन्हे शादी के लिए प्रपोज कर दिया। उसने कहा सलमान खान मुझसे शादी करोगे। महिला फैन के इस प्रपोजल का जवाब देते हुए सलमान खान ने कहा कि अभी करवा दू उनके साथ। सलमान खान के इस जवाब पर वहां मौजूद एक दूसरी महिला भी बोल पड़ी कि शादी नहीं करनी सलमान, नहीं करनी। इस पर दबंग एक्टर ने कहा कि ये सही है सही है।

सलमान खान यहां बड़े ही इतमिनान के साथ फैन्स के सवालों और शादी व पत्नी के विषय पर मजाक करते हुए दिखाई दिए। इस बीच अगर हम फिल्म किसी का भाई किसी की जान के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन भले ही 13 करोड़ का कलेक्शन किया था, लेकिन उसके बाद वीकेंड की वजह से कलेक्शन की रफ्तार का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। चौथे दिन तक फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 80 करोड़ के आसपास पहुंच गया है। जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ के पास पहुंच गया है।

आपको बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगडे,पलक तिवारी,शहनाज गिल,भूमिका चावला,जगपति बाबू,वेंकटेश व विजेंदर सिंह,सिध्दार्थ निगम जैसे सेलेब्स एक्टिंग करते दिखाई दिए हैं। सलमान खान की अगली फिल्म टाइगर 3 होगी और उसके बाद वो टाइगर वर्सेस पठान फिल्म की शूटिंग करेंगे।

ये भी पढ़े: Dilip Kumar और Meena Kumari को मिला था पहला पहला Filmfare Award, तो इस फिल्म ने जीता बेस्ट फिल्म का पुरस्कार

Latest Posts

ये भी पढ़ें