Salman Khan & AP Dhillon In Old Money Promo: बॉलीवुड के दबंग मिस्टर सलमान खान किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। एक तरफ जहां उनके घर पर हुई फायरिंग वाली घटना में हर दिन नया सुराग व अपडेट्स मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर अभिनेता सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं। पर इस बीच भाई जान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो इंडो-कैनेडियन सिंगर एपी ढिल्लो को धमकाते नजर आ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा माजरा।
Salman Khan Old Money Promo Out:
दरअसल सलमान खान ने सिंगर एपी ढिल्लो के साथ एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया है। जो एपी ढिल्लो के आने वाले नये गाने का प्रोमो वीडियो है। इस गाने में पहली बार एपी ढिल्लो के साथ सलमान खान स्क्रीन शेयर करते हुए गाने में नजर आएंगे। सलमान खान ने जो वीडियो प्रोमो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उसमें एपी ढिल्लो पहले सो रहे होते हैं कि उनका एक साथी आकर बताता है कि भाई वो मिल गया है। खबर पक्की है। इसके बाद एपी ढिल्लन अपने शूटर साथी के साथ बंदूक लेकर घर से निकलते हैं और कार की तरफ आगे बढ़ते हैं।
Old Money out on August 9th @apdhillxn pic.twitter.com/PmhcYRUJhI
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 6, 2024
कार के पास ही खड़े सलमान खान फिर एपी ढिल्लो से पूछते हैं कि कहां जा रहे हैं। इस पर दोनों जवाब देते हैं कि भाई बस आधे घंटे में आ जाएंगे। इसके बाद भाई अपने ही स्वैग में जवाब देते हैं और कहते हैं कि देख लेना पिछली बार की तरह मुझे आने की जरूरत न पड़े। इसके बाद एपी ढिल्लों की हंसी के साथ टीजर खत्म हो जाता है। जानकारी के मुताबिक ये एपी ढिल्लों के नये गाने ओल्ड मनी का प्रोमो है। रिपोर्ट्स की माने तो इस गाने में एपी ढिल्लों के साथ सलमान खान और यहां तक कि संजू बाबा के भी नजर आने की उम्मीद है।
एपी ढिल्लो का ये गाना 9 अगस्त को रिलीज होगा। एपी ढिल्लों का पूरा नाम अमृतपाल सिंह ढिल्लों है। एपी का इससे पहले रिलीज गाना ब्राउन मुंडे तो कई रिकॉर्ड तोड़ चुका है और अब बारी है ओल्ड मनी की। जिसमें एपी ढिल्लों के साथ ही भाई जान और संजू बाबा अपने स्वैग व मुन्नाभाई गिरि का तड़का लगाते नजर आएंगे। अब देखना ये है कि रिलीज के इस गाने को दर्शक कैसा रिस्पॉन्स देते हैं।