Saif Ali Khan Angry At Paparazzi: बॉलीवुड के सितारों और पैपराजी के बीच अक्सर तू तू मैं मैं की खबरें आती रहती हैं। हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की प्राइवेट तस्वीरों के लीक होने पर भी बॉलीवुड सेलेब्स पैपराजी पर गुस्सा हो गए थे। अब अभिनेता सैफ अली खान बीती रात पैपराजी से खफा हो गए। दरअसल बीती रात एक्ट्रेस मलाइका अरोरा की मां के जन्मदिन पर अमृता अरोरा के घर पर एक बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था।
इस बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की और बर्थडे बैश को जमकर एंज्वॉय किया। इस मौके पर सैफ अली खान,करीना कपूर खान,करिश्मा कपूर,अर्जुन कपूर,रितेश सिध्दवानी समेत कई सेलेब्स ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। देर रात तक चली इस पार्टी को एनज्वॉय करने के बाद जब सितारे अपने अपने घरों को लौटने लगे। तो जाहिर सी बात है वो थक गए होंगे। ऐसे में किसी की दखलअंदाज़ी इन सितारों को बर्दाश्त नहीं होगी।
थके हारे सैफ जब टायर्ड करीना कपूर खान के साथ वापस लौटे तो पैपराजी फोटो क्लिक करने की रिक्वेस्ट करने लगे, लेकिन फोटो क्लिक करवाने के बजाए सैफ अली खान पैपराजी पर भड़क गए। गुस्से में बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान ने पैपराजी से कहा कि मेरे बेडरूम में सीधे चले आओ। तुम लोग नहीं सुधरोगे।
सैफ के गुस्से पर करीना कपूर ने हालाकि कुछ कहा नहीं लेकिन वो धीरे से मुस्कुराकर अंदर चली गई, क्योकि सैफ उन्हे पकड़ कर अंदर की तरफ खींच रहे थे। उधर मलाइका अरोरा की मां की बर्थ पार्टी में जब ये सितारे पहुंचे तो इनके आउटफिट देखने लायक थे। करीना कपूर खान और सैफ अली खान दोनो ही ब्लैक आउटफिट में गजब के सुंदर दिख रहे थे। तो वहीं करीना कपूर की बहन करिश्मा भी ब्लैक आउटफिट में नजर आई। इस मौके पर करीना और करिश्मा ने पैपराजी को साथ में पोजेज भी दिए।
ये भी पढ़े: Sonakshi Sinha की Bade Miyan Chote Miyan में हुई एंट्री, मेकर ने दी जानकारी