Sachin Pilgaonkar Take On Sanjeev Kumar: नदिया के पार अभिनेता सचिन पिलगांवकर ने हाल ही में अपने मेंटर व दोस्त अभिनेता संजीव कुमार को लेकर अपने विचार साझा किए हैं। सचिन और उनकी बेटी श्रिया पिलगांवकर ने लहरें रेट्रो के लिए सीनियर मोस्ट जर्नलिस्ट भारती एस प्रधान के साथ बातचीत में और भी कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की है। इस मौके पर उनकी बेटी श्रिया पिलगांवकर ने कहा कि उन्होने पापा सचिन की करीब करीब सभी फिल्में देखी हैं। श्रिया ने आगे ये भी कहा कि उन्हे पापा की बाल कलाकार के तौर एक्ट की गई फिल्में देखना ज्यादा अच्छा लगता है। इनमें मझली दीदी,ज्वेल थीफ व शोले जैसी फिल्म शामिल है।
एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर ने इसी बातचीत में ये भी कहा कि उन्हे पापा के गाने काफी अच्छे लगते हैं। पापा इसमें काफी लकी भी हैं कि उन्हे काफी अच्छे अच्छे गाने भी मिले हैं। जिसमें बालिका वधू, गीत गाता चल और नदिया के पार जैसी फिल्मों के ब्लॉकबस्टर गाने शामिल हैं। सचिन ने अपने दोस्त व मेंटर संजीव कुमार को लेकर इस बातचीत में बताया कि दोनों के बीच भले ही उम्र का काफी फासला था लेकिन दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग थी। सचिन ने इस दौरान एक मीडिया इंटरव्यू के साथ अपनी एक पुरानी बातचीत को याद करते हुए कहा कि उसका अनुभव काफी डरावना था। जिसमें उस पत्रकार ने ऐसी हेडलाइन बना दी थी जिससे वो काफी डर गए थे।
अपने इसी बातचीत में सचिन ने संजीव कुमार से अपनी आखिरी मुलाकात का जिक्र किया और ये भी बताया कि संजीव कुमार से उनकी आखिरी मुलाकात नहीं हो पाई थी। सचिन इस बारे में कहते हैं कि वो अमेरिका से हार्ट सर्जरी करा कर लौटे थे और उन्हे रेस्ट करने की सलाह दी गई थी लेकिन बावजूद इसके वो कुछ न कुछ काम कर रहे थे। एक दिन हरि भाई से उनकी मुलाकात हुई और बोले कि मैं कल आपसे मिलने आऊंगा। इस पर संजीव कुमार ने कहा कि सुबह आ जाओ मिलते हैं। इस पर सचिन ने कहा कि दादा थोड़ा काम है, उसको खत्म करके मैं दोपहर तक आऊंगा।
सचिन फिर आगे कहते हैं कि मैं दोपहर को जब हरि भाई से मिलने गया, तो नौकर बोला कि वो नहा रहे हैं। तो थोड़ी देर बाहर ही रूका। लेकिन जब इंतजार की हद हो गई, तो मैं हरि भाई के कमरे में जबरदस्ती चला गया और देखा कि कमरे में कोई है नहीं। तब मेरी नजर नीचे फर्श पर गई, तो देखा कि हरि भाई नीचे पेट के बल पड़े गए हैं। ये देखकर मैं घबरा गया और जोर से चिल्लाया। फिर डॉक्टर आए और चेक किया, तो बोले कि हरि भाई बहुत पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिए हैं। सचिन ने आगे कहा कि उनसे आखिरी मुलाकात भी नहीं हो पाई। वो चाहते थे कि बेटी श्रिया को हरि भाई से मिलवाए,लेकिन उनका ये सपना पूरा नहीं हो सका। सचिन और श्रिया के साथ लहरें रेट्रो की ये पूरी बातचीत आप लहरें रेट्रो यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक पर भी इंटरव्यू को देख सकते हैं। सचिन और श्रिया का ये इंटरव्यू सैंटे स्पा कुजीन बीकेसी बांद्रा मुंबई में शूट किया गया है।