Rishab Shetty ने Bollywood की फिल्मों पर किए निगेटिव कमेंट, तो भड़के यूजर्स ने ऋषभ को बताया हिपोक्रेट और डबल स्टैंडर्ड

ऋषभ आजकल अपनी अगली रिलीज होने वाली फिल्म लाफिंग बुद्धा को लेकर बिजी है। इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में अभिनेता ने ऐसा कुछ कह दिया कि अब वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं

Rishab Shetty Trolls After Bollywood Criticism: साउथ फिल्म अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने अपनी पहली ही पैन इंडिया निर्देशित फिल्म कांतारा की ब्लॉकबस्टर कामयाबी से लोगों के दिलों में बस गए थे। इस फिल्म के लिए ऋषभ की पहले भी बहुत तारीफ हो चुकी है और ऋषभ इस फिल्म के लिए एक बार फिर से सुर्खियों में आए, जब उन्हे इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार देने की घोषणा हुई। इसके बाद तो ऋषभ को बधाई देने का तांता लग गया। ऋषभ आजकल अपनी अगली रिलीज होने वाली फिल्म लाफिंग बुद्धा को लेकर बिजी है। इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में अभिनेता ने ऐसा कुछ कह दिया कि अब वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।

दरअसल हाल ही में कांतारा स्टार ऋषभ शेट्टी ने मेट्रो सागा को एक इंटरव्यू दिया था। जिसमें बॉलीवुड की फिल्मों को लेकर कन्नड़ में अपनी बात कही थी। ऋषभ ने उस वायरल इंटरव्यू में कहा था कि भारतीय फिल्में, खासकर बॉलीवुड, भारत को खराब रोशनी में दिखाती हैं। इन्हे आर्ट फिल्मों का दर्जा देकर ग्लोबल इवेंट्स में आमंत्रित किया जाता है और रेड कार्पेट दिया जाता है। मेरे लिए मेरा राष्ट्र, मेरा राज्य, मेरी भाषा-मेरा गौरव पहले हैं और इसे वैश्विक स्तर पर पॉजिटिव रूप में क्यों न लिया जाए और मैं यही करने की कोशिश करता हूं।

Rishab Shetty के इसी इंटरव्यू को लेकर उन्हे अब सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर भी यूजर्स ऋषभ को लेकर रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने ऋषभ को हिपोक्रेट और डबल स्टैंडर्ड कह दिया है। एक अन्य यूजर ने तो ऋषभ को कट्टर बॉलीवुड हेटर भी करार दिया है। रेडिट पर तो कुछ सीन्स शेयर पर ऋषभ शेट्टी के बारे में लिखा है कि सक्सेज तो पल भर की है लेकिन औरतों के कमर पर चुटकी काटना और बॉलीवुड पर हमला परमानेंट है।

हालाकि ये पहली बार नहीं है। इससे पहले भी साउथ और बॉलीवुड की फिल्मों की तुलना और वाद विवाद होते रहे हैं। पिछले कई सालों से लोग साउथ की फिल्मों और कंटेंट की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं और ये भी कह रहे हैं कि साउथ के आगे बॉलीवुड की फिल्मों में वो बात नहीं है। साउथ की फिल्में अपनी जमीन और कल्चर को कभी नहीं छोड़ती जबकि बॉलीवुड में आजकल दिखावा बहुत हो रहा है। इंटरनेशनल कंटेंट बनाने के नाम पर कुछ भी बन रहा है। आपका इस बारे में क्या सोचना है, हमें कमेंट्स कर जरूर बताइए।

ये भी पढ़े: Badlapur बच्चियों के यौन उत्पीड़न पर फूटा Riteish Deshmukh का गुस्सा, बोले चौरंग कानून को फिर से लाकर ऐसे राक्षसों को सबक सिखाना चाहिए

Latest Posts

ये भी पढ़ें