- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

Raveena Tandon ने पिता को जन्मदिन पर किया याद, शेयर की बचपन की कई तस्वीरें

अदाकारा रवीना टंडन ने पिता रवि टंडन को याद करते हुए बचपन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। रवीना के पिता रवि टंडन का पिछले ही साल निधन हो गया था।

- विज्ञापन -

Ravi Tandon Birth Anniversary: बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने दिवंगत पिता निर्माता-निर्देशक रवि टंडन को उनके जन्मदिन पर यादकर भावुक हो गई। रवीना ने पिता रवि टंडन को याद करते हुए बचपन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। रवीना के पिता रवि टंडन का अभी पिछले ही साल निधन हो गया था। रवीना ने सोशल मीडिया पर अपने पिता और परिवार के साथ थ्रोबैक तस्वीरों और नई तस्वीरों वाले अपने वीडियो कोलाज में अपनी बेटी राशा की दादा के साथ पोज देती हुई एक पुरानी तस्वीर भी शामिल की है।

रवीना टंडन ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा है कि ‘हैप्पी बर्थडे पापा। मिस यू।’

- विज्ञापन -

वीडियो संकलन की पहली तस्वीर में रवीना को अपने पिता की गोद में एक बच्ची के रूप में देखा गया। दूसरी तस्वीर में रवीना को एक ड्रेस पहने हुए दिखाया गया है। उनके पिता ने उन्हें अपनी बाहों में ले रखा है और वह कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। इसके साथ ही रवीना ने अपने पिता की कुछ सोलो पिक्चर्स भी पोस्ट कीं। रवीना के पिता रवि टंडन का पिछले साल फरवरी में 87 साल की उम्र में निधन हो गया था।

रवि टंडन अपने जमाने के मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक रहे थे। जिन्होने कई शानदार फिल्मों का निर्माण किया था। वैसे रवि टंडन ने शुरूआती दौर की कई फिल्मों में अभिनय भी किया था। 1960 में रिलीज हुई फिल्म लव इन शिमला में इन्होने अभिनय किया था और 1973 में रिलीज हुई फिल्म अनहोनी से बतौर राइटर जुड़े थे। इसके अलावा ये रास्ते हैं प्यार के और लव इन शिमला के सहायक डायरेक्टर भी रहे और बतौर प्रोड्यूसर अपने रंग हजार,अनहोनी और एक मैं और एक तू से जुड़े।

- विज्ञापन -

रवि टंडन 1973 में रिलीज हुई फिल्म अनहोनी के राइटर,डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रहे। इसके बाद इन्होने अमिताभ बच्चन की मजबूर और खुद्दार ,ऋषि कपूर के साथ खेल खेल में और राजेश खन्ना के साथ मशहूर फिल्म नजराना बनाई।

ये भी पढ़े: फिल्म Chamkila  के सेट से Diljit Dosanjh की Video हुई Viral, देखें वीडियो

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

ताज़ा ख़बरें

- विज्ञापन -