Shaktimaan में Ranveer Singh, तो Nagraj और Captain Dhruva के रूप में इन एक्टर्स को लेकर बन सकती हैं बढ़िया फिल्में 

रणवीर सिंह जल्द ही शक्तिमान की शूटिंग शुरू करने वाले हैं, इस फिल्म को लेकर बातें अंतिम चरण में चल रही हैं।

Ranveer Singh  Shaktimaan, Nagraj  Captain Dhruva with these actors: बॉलीवुड कई दिनों से भारतीय कॉमिक्स के कैरेक्टर्स पर फिल्में बनाने की सोच रहा है और एक-दो फिल्में बनाने की कोशिश भी की गई है। बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह जिनको लेकर सोनी इंडिया ने शक्तिमान बनने की घोषणा की है, इस फिल्म पर जल्द ही अपडेट मिलने वाला है। रणवीर सिंह लगभग शक्तिमान के लिए फाइनल हो गए हैं और इस सुपरहीरो वाली फिल्म की शूटिंग अगले साल तक शुरू किए जाने की उम्मीद है।

बहरहाल शक्तिमान के अलावा भी हमारे भारतीय कॉमिक्स में कुछ ऐसे बेहतरीन कैरेक्टर्स है जिनपर फिल्में सकती है। तो आज हम आपको इन्हीं कैरेक्टर्स के बारे में बतायेंगे जिनपर बॉलीवुड को इन एक्टर्स को लेकर बेहतरीन फिल्में बन सकती है। 

भारतीय कॉमिक्स के कैरेक्टर्स जिनपर बेहतरीन फिल्में बन सकती हैं: 

1.नागराज (विक्की कौशल): नागराज एक सुपरहीरो से भी ऊपर की कैरेक्टर है। नागराज इच्छाधारी नागों के वंश ताल्लुक रखता है और जिसके पास काफी अधिक शक्ति है। जैसे स्पाईडरमैन के हाथ से जाल निकलता है, वैसे नागराज के हाथों से सांप निकलते है। नागराज के किरदार में विक्की कौशल बिल्कुल पर्फेक्ट चॉइस रहेंगे। हालांकि, खबरों की मानें तो करण जौहर ने रणवीर सिंह को लेकर नागराज पर फिल्म बनाने की घोषणा की थी। लेकिन अब रणवीर शक्तिमान का किरदार निभाने वाले, तो शायद वो नागराज का किरदार न निभाए। 

2.कैप्टन ध्रुव (रणबीर कपूर): सुपर कमाडों ध्रुव या फिर कैप्टन ध्रुव, इस कॉमिक कैरेक्टर को 90s के किड्स काफी ज्यादा पसंद करते है। कैप्टन ध्रुव एक ऐसा सुपरहीरो है जिसके पास कोई भी सुपरपॉवर नहीं है औऱ वे बहुत ही सौम्य। कैप्टन ध्रुव के रूप में रणबीर कपूर एक अच्छी चॉइस हो सकते है।

3.परमाणु (विद्युत जामवाल): परमाणु एक ऐसा सुपरहीरो है, जोकि काफी बड़ा और मस्क्यूलर है। इस सुपरहीरो के पास एक सुपरहीरो सूट है, जिसके अंदर कई सारे गैजैट्स है। परमाणु अपने सीने से बॉम्ब फायर कर सकता है और काफी स्पीड में उड़ सकता है। परमाणु के कैरेक्टर में विद्युत जामवाल एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। 

4.इंस्पेक्टर स्टील (कार्तिक आर्यन): इंस्पेक्टर स्टील एक मजेदार कॉमिक कैरेक्टर है। इंस्पेक्टर स्टील के दिमाग को मैक्निकल बॉडी में रखा गया है। इस सुपरहीरो को एक मानव रोबोट की तरह समझा जाना चाहिए, क्योंकि इस मैक्निकल बॉडी में एक मनुष्य का असली दिमाग काम कर रहा है। इंस्पेक्टर स्टील के किरदार में कार्तिक आर्यन काफी सही चॉइस रहेंगे। 

ये भी पढ़ें: Arshad Warsi की पांच Underrated कॉमेडी फिल्में जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगी

ताज़ा ख़बरें