एक्ट्रेस Rani Chatterjee के भोजपुरी सिनेमा में 20 साल पूरे, एक्ट्रेस ने कहा कि पुरस्कार को बनता है ना

एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा करते हुए बताया है कि उनके भोजपुरी सिनेमा में 20 साल पूरे हो गए हैं

Rani Chatterjee 20 Years In Bhojpuri Cinema: फिल्म अभिनेत्री रानी चटर्जी का नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है। रानी न सिर्फ भोजपुरी सिनेमा बल्कि कई वेब सीरीज और टीवी शोज में भी काम किया है। एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा करते हुए बताया है कि उनके भोजपुरी सिनेमा में 20 साल पूरे हो गए हैं। आपको बता दें कि रानी चटर्जी ने अपनी शुरूआत भोजपुरी फिल्म ससुरा बड़ा पैसा वाला से 2003 में की थी।

रानी चटर्जी ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा है कि 2003 से 2023 तक, 20 साल पूरे हो गए। ऐसे में इस उपलब्धि पर अवार्ड तो मिलना ही चाहिए। वैसे जहां तक बात रानी चटर्जी की है। तो रानी चटर्जी का असली नाम सबीहा शेख है। 3 नवंबर 1979 को मुंबई में पैदा हुई सबीहा शेख ने अपनी भोजपुरी करियर का आग़ाज़ 2003 में गायक अभिनेता मनोज तिवारी के अपोजिट फिल्म ससुरा बड़ा पैसा वाला से किया था। इस फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। लाखों रूपये में इस फिल्म ने करोड़ो का कारोबार कर भोजपुरी फिल्मों की सफलता का एक नया रिकॉर्ड बनाया था।

इस फिल्म की कामयाबी के बाद से रानी चटर्जी ने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा। कहते है कि रानी के सबीहा शेख से रानी चटर्जी बनने की कहानी काफी दिलचस्प है। इसकी घटना एक फिल्म की शूटिंग से जुड़ी हुई है। जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद ही अपने एक इंटरव्यू में दी थी। एक्ट्रेस के मुताबिक मंदिर में फिल्म के एक सीन की शूटिंग होनी थी। ऐसे में मुस्लिम होने के नाते कोई समस्या पैदा ना हो,इसलिए प्रोड्यूसर ने सबीहा को नाम बदलने का सुझाव दिया। उस समय रानी मुखर्जी हिंदी सिनेमा में टॉप की एक्ट्रेस थी।

फिर सबीहा ने रानी मुखर्जी के नाम पर ही अपनी नाम रख लिया बस मुखर्जी की जगह पर चटर्जी सरनेम रख लिया, जो सभी को पसंद आ गया और तभी से वो सबीहा शेख की जगह रानी चटर्जी बन गई और इसी नाम से उनके फैन्स उन्हे जानते हैं। रानी चटर्जी अपने सोशल मीडिया पेज पर काफी एक्टिव रहती हैं। रानी चटर्जी की खासियत ये भी है कि उन्हे भोजपुरी की मर्द एक्ट्रेस कहकर भी बुलाया जाता है। इसके पीछे का तर्क ये है कि रानी ने फिल्मों में काफी एक्शन सीन्स किए हैं और मर्दों की तरह ही वो एक्शन करते हुए नजर आती हैं। रानी को 20 साल पूरे होने पर हार्दिक बधाई।

ये भी पढ़े: Bollywood के बाद Nikita Ghag अब लगाएंगी भोजपुरी में ठुमका, रैपर Hiteshwar ने साथ शूट किया गाना

ताज़ा ख़बरें