- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

पुलिस हिरासत में Rakhi Sawant के पति Adil Khan Durrani, एक्ट्रेस ने लगाया था धोखाधड़ी का आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स की माने, तो आदिल खान मंगलवार की सुबह राखी से मिलने उनके घर गए थे, इसके बाद ओशिवरा पुलिस ने आदिल खान को राखी के घर से गिरफ्तार कर लिया है

- विज्ञापन -

Rakhi Sawant Husband Arrested: मॉडल व एक्ट्रेस राखी सावंत मामले में उनके पति आदिल खान दुर्रानी के हिरासत में होने की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने, तो आदिल खान मंगलवार की सुबह राखी से मिलने उनके घर गए थे, इसके बाद ओशिवरा पुलिस ने आदिल खान को राखी के घर से हिरासत में लिया है। खबरों के मुताबिक राखी ने अपने पति आदिल पर एक्ट्रा-मैरिटियल अफेयर का आरोप लगाया था और इसी सिलसिले में राखी ने अपनी सुरक्षा की गुहार मुंबई पुलिस से लगाई थी।

पुलिस ने आदिल खान पर धारा 323,506,504 और 406 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आदिल से पूछताछ कर रही है। अगर पुलिस के सवालों का जवाब आदिल खान सही से नहीं दे पाएंगे, तब उन्हे गिरफ्तार किया जाएगा। राखी के दोस्त वाहिद अली खान के मुताबिक आदिल पर 4 लाख रूपये और ज्वेलरी चुराने का भी आरोप है।

- विज्ञापन -

राखी ने इस बारे में कहा था कि उनके घर की दो चाभियां हैं। एक उनके पास है और दूसरी चाभी आदिल के पास है। आदिल के पास दूसरी चाभी होने से उन्हे खतरा महसूस हो रहा है। राखी के मुताबिक आदिल ने पहले भी राखी के साथ मारपीट की है और आगे भी कर सकते हैं। इसलिए कल रात राखी ओशिवरा पुलिस थाने जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इसके बाद ये एक्शन लिया है।

इससे पहले कल दिन में पति आदिल खान पर धोखाधड़ी और मारपीट का आरोप लगाने के बाद राखी सावंत ने रात को पति के साथ बैठकर खाना खाया। इतना ही नहीं दोनों ने एक दूसरे को अपने हाथों से खाना खिलाकर गिले शिकवे दूर करने की कोशिश की, लेकिन यहां राखी ने फिर से नया खुलासा कर दिया। राखी ने पैपराजी से बातचीत में कहा कि आदिल और उनकी गर्लफ्रेंड की शादी हो चुकी है। वो भी 3 साल पहले। ऐसे में आदिल ने मुझसे शादी क्यों किया। हालाकि आदिल ने राखी के इस आरोप का कोई जवाब नहीं दिया। राखी सावंत ने यहां ये भी कहा कि अब मेरा शादी से भरोसा उठ गया है। मेरी जिंदगी अब बदतर होने लगी है।

- विज्ञापन -

रात को घंटों चले राखी के इस ड्रामें के बाद पति आदिल से जब पैपराजी ने इस बारे में सवाल पूछा, तब आदिल खान दुर्रानी ने कहा कि आप मुझे एक दिन का समय दीजिए, मैं इन सब के बारे में परसों बात करूंगा। ऐसे में अब सवाल ये है कि आदिल क्या इसे लेकर अकेले प्रेस कांफ्रेंस करेंगे या फिर क्या राखी साथ में होगी लेकिन अब आदिल गिरफ्तार हो चुके हैं।

ये भी पढ़े: Sidharth Malhotra की दुल्हन बनने जा रही Kiara Advani को 10वीं में हुआ था पहला प्यार

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

ताज़ा ख़बरें

- विज्ञापन -