Jai Bhim  के निर्देशक के साथ फिल्म करेंगे Rajinikanth, जानिए क्या होगी फिल्म की कहानी

रजनीकांत जल्द ही फिल्म जय भीम के निर्देशक टीजे ज्ञानवेल के साथ एक सोशल ड्रामा फिल्म करने वाले हैं

Rajinikanth-Jai Bhim Director: तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ‘जय भीम’ के निर्देशक टीजे ज्ञानवेल के साथ जल्द ही एक फिल्म में करने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार रजनीकांत टीजे ज्ञानवेल के साथ एक सोशल ड्रामा फिल्म करने वाले हैं। इस सोशल ड्रामा फिल्म की कहानी असल जिंदगी में घटी एक घटना पर आधारित होगी। 

रजनीकांत इस फिल्म में एक मुस्लिम पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। इस फिल्म की कहानी असल जिंदगी में हुई एक घटना पर आधारित है। टीजे ज्ञानवेल की यह फिल्म भी उनकी पिछली फिल्म ‘जय भीम’ के ईर्द-गिर्द होने के उम्मीद है। इस फिल्म में भी वे संविधान की ताकत को दिखाते हुए नजर आयेंगे। 

बता दें कि, साल 2021 में आई तमिल फिल्म ‘जय भीम’ को टीजे ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित किया गया था। इस फिल्म में सूर्या ने एक वकील का मुख्य किरदार निभाया था। इस फिल्म को सूर्या ने ही खुद प्रोड्यूस किया था। फिल्म ‘जय भीम’ की कहानी साल 1993 में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित थी, जहां पर इरुलर जनजाति के एक दंपति को पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया गया था। पुलिस ने एक महिता के पति को पहले गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन फिर उस महिला का पति पुलिस स्टेशन से गायब हो गया था। महिला और उसके पति को न्याय दिलाने के लिए  पूर्व न्यायमूर्ति के. चंद्रू ने केस लड़ा था।

फिल्म में सूर्या ने न्यायमूर्ति के. चंद्रू का किरदार निभाया था। इस फिल्म में देश में व्याप्त जनजातियों के साथ हो रहे भेदभाव और अन्याय को दिखाया गया था। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। यह फिल्म बॉक्स पर भी काफी बड़ी हिट रही थी। पिछले साल ही इस फिल्म के सीक्वल ‘जय भीम 2’ की घोषणा भी की गई थी। ‘जय भीम 2’ पर भी जल्द ही काम शुरू किया जायेगा।

अगर बात करे रजनीकांत तो उनकी टीजे ज्ञानवेल के साथ समाज में व्याप्त सामाजिक बुराई पर ‘काला’ के बाद एक और फिल्म होगी। रजनीकांत ने अपनी पिछली ‘पेटा’ में भी एक मुस्लिम का किरदार निभाया था। अब देखना होगा कि वे ज्ञानवेल की इस फिल्म में समाज में व्याप्त किस बुराई को उजागर करते हैं। उनकी इस फिल्म की शूटिंग इसी साल जून के आसपास शुरू कर दी जायेगी। वे फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘जेलर’ के क्लाईमैक्स की शूटिंग कर रहे हैं। ‘जेलर’ को इसी साल अगस्त के आस-पास रिलीज किए जाने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: Prakash Raj ने Pathaan की सफलता पर बोला कि Boycott Gang सिर्फ भौंक सकती लेकिन काट नहीं सकती

ताज़ा ख़बरें