क्या Jaya Bachchan के एक श्राप ने तबाह कर दिया था Rajesh Khanna का Super Stardom?

हिंदी सिनेमा के मशहूर पत्रकार और राजेश खन्ना की जिंदगी को काफी करीब से जानने वाले अली पीटर जॉन के मुताबिक एक दिन राजेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन को सेट पर काफी बुरा भला कह दिया था

Rajesh Khanna Death Anniversar SPL: इसमें कोई शक नहीं है कि राजेश खन्ना हिन्दी सिनेमा के पहले सुपरस्टार थे। उनकी जैसी लोकप्रियता आज किसी सितारे को नसीब नहीं होती। राजेश खन्ना की लोकप्रियता का आलम ये था कि उनकी फैन्स लड़कियों की किस से उनकी कार लाल हो जाया करती थी। राजेश खन्ना के फोटो से कईयों के शादी करने की खबरें भी सुनने को मिलती है, तो कई उनके फोटो को तकिए के नीचे रखकर सोया करती थी। ये थी राजेश खन्ना की दीवानगी का आलम और इसी दीवानगी ने राजेश खन्ना को बना दिया था।

हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार, एक दौर था जब राजेश खन्ना की एक साथ 13 फिल्में सिल्वर जुबली हुई थी, पर एक मुकाम पर आते आते राजेश खन्ना बेपरवाह हो गए थे। कहते हैं स्टारडम का नशा उन पर छा गया था। वो अक्सर सेट पर लेट आते, रात रातभर घर पर पार्टियां करते और अपने से जुनियर कलाकारों की बेइज्जती करते थे। एक बार का किस्सा है कि जब राजेश खन्ना, जया बच्चन के साथ फिल्म बावर्ची की शूटिंग कर रहे थे, तो उस वक्त अमिताभ बच्चन का शुरूआती दौर था। अमिताभ बच्चन अक्सर सेट पर जया बच्चन से मिलने आया करते थे, पर ये बात राजेश खन्ना को अच्छी नहीं लगती थी।

हिंदी सिनेमा के मशहूर पत्रकार और राजेश खन्ना की जिंदगी को काफी करीब से जानने वाले अली पीटर जॉन के मुताबिक एक दिन राजेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन को सेट पर काफी बुरा भला कह दिया था। अमिताभ बच्चन की इनसल्ट देखकर जया बच्चन गुस्से से लाल हो गई और फिल्म के सेट्स पर ही जया बच्चन, राजेश खन्ना पर भड़क गई और पूरे भरोसे से कहा कि जिस आदमी का तुम इतना मजाक उड़ा रहे हो ना, देखना एक दिन यही दुबला पतला आदमी तुमसे भी बड़ा स्टार बनेगा। अब इसे जया की अंतरात्मा की आवाज कह ले या फिर राजेश खन्ना के लिए निकली बद्दुआ या श्राफ।

राजेश खन्ना ने उस दिन तो कुछ नहीं बोला, पर धीरे धीरे उनकी आदतों की वजह से फिल्म मेकर उनसे कन्नी काटने लगे। बावर्ची की रिलीज के एक साल बाद ही 1973 में ज़ंजीर रिलीज हुई। जिसके बाद का किस्सा आप सभी जानते हैं। इसके बाद तो राजेश खन्ना का स्टारडम का चार्म धीरे धीरे गायब होने लगा। फिर एक दिन मुंबई के एक होटल में पार्टी के दौरान अमिताभ बच्चन को उनके फैन्स ने ऑटोग्राफ के लिए घेर लिया, पास ही खडे राजेश खन्ना को फैन्स ने भाव ही नहीं दिया। इस घटना की वजह से राजेश खन्ना को काफी अफसोस हुआ और वो अपने घर पर आकर उस दिन खूब रोये थे। जया बच्चन की बातें धीरे धीरे सच साबित हो रही थी। फिर जैसे जैसे अमिताभ बच्चन कामयाब होते जा रहे थे, राजेश खन्ना का चार्म खत्म होता जा रहा था।

ये भी पढ़े: Shammi Kapoor के अपोजिट Kashmir Ki Kali फिल्म में Sharmila Tagore की ऐसे हुई थी कास्टिंग

ताज़ा ख़बरें