Raj Kapoor के लिए हमने कभी 2nd ट्यून नहीं बनाई, संगीतकार Pyarelal ने जब लहरें से इंटरव्यू में किया था बड़ा खुलासा

राज कपूर की फिल्मों में यूं तो ज्यादातर संगीत शंकर जयकिशन ने दिया था लेकिन शंकर जयकिशन के बाद जब राज कपूर फिल्म बॉबी बनाने लगे, तब उन्होने उस समय के उभरते संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के साथ किया था। जानते हैं प्यारेलाल का राज कपूर के बारे में क्या कहना है

Pyarelal Opens Up On Music For Raj Kapoor Films: हिंदी सिनेमा में संगीतकार जोड़ी शंकर जयकिशन के बाद लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के संगीत का जादू लोगों के सर चढ़कर बोलने लगा था। शंकर जयकिशन ने आखिरी बार राजकपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर में संगीत दिया था। हालाकि अब ये फिल्म हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्मों में शामिल है, लेकिन रिलीज के बाद ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। इससे राज कपूर को बड़ा झटका लगा था। राज कपूर ने इसके बाद बेटे ऋषि कपूर को लेकर फिल्म बॉबी बनाई, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म में संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की जोड़ी ने दिया था। प्यारेलाल ने लहरें से बातचीत में एक बार राज कपूर की फिल्मों में संगीत प्रक्रिया को याद करते हुए कई अनसुनी बातें बताई थी।

Pyarelal ने लहरें से खास बातचीत में इस बारे में बताया था कि राज कपूर के लिए उन्होने कभी सेकेंड ट्यून नहीं बनाई। वो जब भी कोई ट्यून बनाते थे, पहली बार में ही राज कपूर ओके कर देते थे। जबकि दूसरे फिल्म मेकर अक्सर उनसे कहते थे कि संगीत में यहां बदलाव कर दो, वहां ऐसा कर दो, वगैरह वगैरह। राज कपूर के अलावा प्यारेलाल ने अपने जोड़ीदार संगीतकार लक्ष्मीकांत के बारे में विस्तार से बातें की थी। प्यारेलाल ने लक्ष्मीकांत के बारे में बातचीत करते हुए कहा था कि वो जो भी सुझाव लक्ष्मीकांत को देते थे वो तुरंत उसे स्वीकार कर लेते थे।

इसके अलावा प्यारेलाल ने लक्ष्मीकांत के साथ अपनी आखिरी मुलाकात को याद करते हुए कहा कि एक दिन लक्ष्मीकांत उनके घर पर बुके लेकर आए और साथ में बैठकर ड्रिंक किया। ये आखिरी बार था, जब प्यारेलाल और लक्ष्मीकांत ने एक साथ बैठक कर मीटिंग की थी। प्यारेलाल ने इस इंटरव्यू में और क्या कहा था, इसे जानने के लिए लहरें पोडकास्ट यूट्यूब चैनल को क्लिक करिए या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पूरी बातचीत देख सकते हैं।

ये भी पढ़े: Raha Kapoor की दादी Neetu Singh से Cute बातचीत कैमरे में हुई कैद, एअरपोर्ट पर मम्मी पापा के साथ राहा की फोटो वायरल

Latest Posts

ये भी पढ़ें