बॉलीवुड के किंग खान की Pathaan का विरोध जारी, अहमदाबाद में इस संगठन ने थियटर मालिक को भी धमकाया

अभिनेता शाहरूख खान की आने वाली फिल्म पठान को लेकर कई संगठनों का विरोध अभी भी जारी है अहमदाबाद शहर में पठान के पोस्टर भी फाड़े गए

Pathaan Controversy: अभिनेता शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमा परदे पर रिलीज होने वाली है। एक तरफ मेकर्स जहां इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने की तैयारी में हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ संगठनों द्वारा इस फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। गुजरात के अहमदाबाद शहर में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद को कार्यकर्ताओं ने कल देर शाम फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। 

जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद के एक मॉल में फिल्म के प्रमोशन को लेकर कुछ पोस्टर लगे हुए थे। जिसे बजरंग दल और वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने फाड़ दिया और अल्फा वन मॉल के थियटर मालिक को इन कार्यकर्ताओं ने धमकाया भी। मीडिया खबरों के मुताबिक हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मॉल के अंदर पहुंचते ही नारेबाजी व हंगामा करने लगे। कार्यकर्ताओं के अचानक किए गए इस विरोध प्रदर्शन से वहां मौजूद लोग सकते में आ गए।

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थियटर मालिक को धमकी देते हुए कहा कि अगर शाहरूख खान की ये फिल्म लगी तो आगे चलकर प्रदर्शन और उग्र होगा। आपको बता दें कि शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म ‘पठान’ के एक गाने बेशर्म रंग को लेकर विरोध जारी है। ये विरोध तब शुरू हुआ था, जब पठान फिल्म का गाने बेशर्म रंग 12 दिसंबर को रिलीज किया गया था। तभी से लेकर इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है। इस साल की शुरूआत में रिलीज होने वाली शाहरूख खान की ये पहली फिल्म है, जिस पर उनका भविष्य टिका हुआ है।  वैसे जहां तक फिल्म के प्रमोशन की बात है, तो वो तो चल ही रहा है। अब सभी को इस फिल्म की रिलीज का इंतजार है, जिसमें दीपिका पादुकोण और शाहरूख खान एक बार फिर से सिनेमा स्क्रीन पर अपना जलवा बिखेरेंगे।

जानकारी के मुताबिक CBFC ने भी ‘पठान’ (Pathaan Controversy) फिल्म के मेकर्स को कुछ बदलाव के सुझाव दिए थे। जिसकी आलोचना भी कुछ फिल्म प्रोड्यसरों ने की थी। अब देखना ये है कि शाहरूख खान की ये फिल्म 25 जनवरी को कितने बदलाव के साथ रिलीज होती है।

ये भी पढ़े: Sidharth Malhotra और Kiara Advani का हल्दी और संगीत एक ही दिन, शादी में शामिल होंगे ये सितारें

ताज़ा ख़बरें