Pradeep Sarkar Demise News: मर्दानी और परिनीता जैसी फिल्मों के मशहूर निर्देशक प्रदीप सरकार का 76 साल की उम्र में निधन हो गया। वो लंबे समय से डायलिसिस पर थे। प्रदीप सरकार के निधन की जानकारी उनके फिल्म मेकर दोस्त हंसल मेहता ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी। प्रदीप सरकार ने 2005 में फिल्म परिनीता से अपने डायरेक्शन डेब्यू की शुरूआत की थी। इसके बाद लागा चुनरी में दाग,लफंगे परिंदे, हेलीकॉप्टर ईला और रानी मुखर्जी की मर्दानी जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया।
प्रदीप सरकार की 2005 में रिलीज हुई फिल्म परिनीता में सैफ अली खान और विद्या बालन लीड में थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद ही कामयाब रही थी। बेहतरीन एक्टिंग और डायरेक्शन के लिए इस फिल्म ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्म फेयर पुरस्कार जीते। इसके अलावा रानी मुखर्जी की मर्दानी को भी बेहद ही सराहा गया था। प्रदीप सरकार के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। कई सितारों ने प्रदीप सरकार के निधन पर संवेदना जाहिर की है।
अभिनेता मनोज बाजपेयी औऱ अजय देवगन ने अपनी संवेदना में लिखा है कि ये घटना काफी चौंकाने वाली है। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे दादा। प्रदीप सरकार एक निर्देशक होने के साथ ही साथ राइटर भी थे। विनोद चोपड़ा प्रोडक्शन के साथ कई सालों तक वो जुडे़ रहे। 2003 में रिलीज हुई संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस के प्रदीप सरकार एडिटर भी रहे। 17 सालों तक प्रदीप सरकार ने क्रियटिव आऱ्ट डायरेक्टर के रूप में काम किया औऱ उसके बाद अपने निर्देशन करियर का आगाज किया। प्रदीप सरकार के निर्देशन में बनी आखिरी सीरीज दुरंगा थी।
प्रदीप सरकार ने कई ऐड बनाए। कमर्शियल और म्यूजिक वीडियोज बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रदीप शर्मा अब भले ही हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन वो अपने काम के विरासत के लिए हमेशा याद किए जाएंगे।
ये भी पढ़े: Jaani Dushman के बाद अब Akshay Kumar की इस फिल्म में 10 हीरो नजर आयेंगे