भोजपुरी सुपरस्टार Pradeep Pandey ‘Chintu’ लेकर आ रहे है भोजपुरी में सबसे महंगा गाना “सरकार हिलेला”, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार प्रदीप पांडे ‘चिंटू’ का भोजपुरी सॉन्ग ‘सरकार हिलेला’ का टीजर रिलीज हो चुका है

Pradeep Pandey Chintu New Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार प्रदीप पांडे ‘चिंटू’ का भोजपुरी सॉन्ग ‘सरकार हिलेला’ का टीजर आज लॉन्च हो चुका है। टीजर की फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ कर रहे हैं। पूरा सॉन्ग एक फरवरी को कशिश म्यूजिक भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च होगा।

सॉन्ग के टीजर में गाने की एक लाइन ‘ठुमका पर यूपी बिहार हिलेला, जब झटकेलु कमरिया सरकार हिलेला’ सुनाई देती है। इस गाने के वीडियो में प्रदीप पांडे ‘चिंटू और श्वेता महारा की जबरदस्त कमेस्ट्री देखने को मिल रही है। प्रदीप पांडे ‘चिंटू’ इस गाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। जिस तरह के टीजर को दर्शक अभी से खूब पसंद कर रहे हैं। इससे यह अनुमान अभी से लगाया जा रहा है कि यह जबरदस्त हिट होने वाला है।

भोजपुरी सॉन्ग ‘सरकार हिलेला’ का निर्माण कशिश म्यूजिक के बैनर तले किया गया है। गीत और संगीत की रचना अभिषेक ठाकुर ने की है। जिसे नकाश अजीज ने गाया है। इस गाने के वीडियो के डायरेक्टर अक्षय के अग्रवाल, डीओपी विक्की, एडिटर भारत मित्तल, कोरियोग्राफर ऋषिकेश नलावड़े और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।

ये भी पढ़े: Ritesh Pandey का खूबसूरत रोमांटिक गाना “लाजे लागता” रिलीज होते ही मचा रहा है धमाल, Priti Maurya के साथ जोड़ी लागत बा कमाल

Latest Posts

ये भी पढ़ें