फिल्म Project K में भगवान विष्णु के इस अवतार में होंगे Prabhas

प्रभास की आगामी पैन इंडिया फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में अभिनेता के किरदार के बारे में बताया गया है

Prabhas Project K: पैन इंडिया स्टार प्रभास की आगामी फिल्म जिसका टाइटल अभी ‘प्रोजेक्ट के’ दिया गया है, इसकी शूटिंग अभी चल रही है। इस फिल्म में प्रभास मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म को नाग अश्विन द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। कई दिनों से इस फिल्म में प्रभास के कैरेक्टर को लेकर कई खबरें आ रही थी। लेकिन सूत्रों के अनुसार इस फिल्म में प्रभास का किरदार भगवान विष्णु एक अवतार के रूप में दिखाया जायेगा। 

फिल्म के प्रोड्यूसर अश्विनी दत्त के अनुसार इस फिल्म में प्रभास का किरदार मॉडर्न युग में भगवान विष्णु का मॉडर्न अवतार दिखाया जायेगा। यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है। इस फिल्म में प्रभास का किरदार काफी खतरनाक दिखाया जायेगा। वे एक मॉडर्न युग में हो रहे पाप का विनाश करते हुए नजर आयेंगे। इस फिल्म में भारतीय संस्कृति का उत्थान होते हुए दिखाया जायेगा। 

बता दें कि, इस फिल्म की शूटिंग अभी भी चल रही है। इस फिल्म में प्रभास मुख्य किरदार में हैं। इसके अलावा इस फिल्म में प्रभास के अपोजिट दीपिक पादुकोण नजर आयेंगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन प्रभास के गुरू का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। इसके अलावा फिल्म में दिशा पाटनी और दुलकर सलमान भी अहम किरदार  निभाते हुए नजर आयेंगे। इस फिल्म को नाग अश्विन द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। प्रभास की इस फिल्म को सी अश्विनी द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। 

फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ को दो भागों में रिलीज किया जायेगा। फिल्म के पहले पार्ट को अगले साल 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा। फिल्म के दूसरे पार्ट को साल 2025 में रिलीज किया जायेगा। इस फिल्म को तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया जायेगा।

 इस फिल्म को दो भागों में इसलिए रिलीज किया जा रहा है, क्योंकि इस फिल्म का बजट काफी बढ़ गया है। इस फिल्म का बजट 500 से 600 करोड़ के बीच होने की उम्मीद है। प्रभास की ‘प्रोजेक्ट के’ एक हाई-ओक्टेन साइंस फिक्शन फिल्म है। इस फिल्म में भारतीय सिनेमा में पहले काफी न देखे जाने वाले एक्शन सीन देखने को मिलेंगे। इस फिल्म का वीएफक्स काफी बड़े लेवल का होगा। 

वर्कफ्रंट की बात करे तो प्रभास आखिरी बार फिल्म राधे-श्याम में नजर आए थे। वे ‘प्रोजेक्ट के’ के अलावा फिलम ‘सालार’, ‘आदिपुरुष’ और ‘रावणम’ में नजर आयेंगे।

ये भी पढ़ें: Punjab में फिर से उग्र हुए Khalistan movement को समझने के लिए यह चार फिल्में देखिए  

ताज़ा ख़बरें