Pooja Bhatt ने Bigg Boss OTT 2 में किया खुलासा, शराब के नशे में डूबी रहती थी लेकिन पिता Mahesh Bhatt के एक मेसेज ने…

पूजा भट्ट आजकल बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन की प्रतियोगी हैं और वहां उन्होने अपने शराब की लत के बारे में काफी विस्तार से बताया है। यहां उन्होने अपने साथी प्रतियोगियों के साथ बातचीत में बताया कि कैसे को शराब से छुटकारा पाया

Pooja Bhatt Opens Up About Her Alcoholic Addiction: एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने 17 साल की उम्र में ही अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म डैडी से कर दी थी। जिसे उनके पिता महेश भट्ट ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में एक बेटी और उसके शराबी पिता की कहानी को दिखाया गया था। इस फिल्म को तब काफी सराहा गया था और इसके बाद दिल है कि मानता नहीं और सड़क जैसी बेहतरीन फिल्में करके पूजा भट्ट टॉप की एक्ट्रेसेस में शुमार हो गई थी। पूजा भट्ट के इसके बाद कुछ अफेयर्स और शराब की आदत ने फिल्मों से दूर कर दिया था। हालाकि इस बीच उनकी चाहत,तमन्ना,बॉर्डर और जख्म जैसी बेहतरीन फिल्में भी रिलीज हुई थी, लेकिन बाद में उन्होने फिल्मों से ब्रेक ले लिया और तीन से चार सालों बाद बतौर डायरेक्टर पूजा भट्ट ने जॉन अब्राहम स्टार पॉप से शानदार वापसी की।

पूजा भट्ट आजकल बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन की प्रतियोगी हैं और वहां उन्होने अपने शराब की लत के बारे में काफी विस्तार से बताया है। यहां उन्होने अपने साथी प्रतियोगियों के साथ बातचीत में बताया कि कैसे को शराब के नशे पर धुत रहती थी। पूजा ने आगे कहा कि मैं जिस परिवार और जिस पिता की बेटी हूं। वहां एक समय ये आम था। तो मैं भी 16 साल की उम्र से ही शराब की आदी हो गई थी। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उनके पिता के एक मेसेज ने उन्हे शराब छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया।

सड़क एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने यहां आगे कहा कि हमारा समाज पुरूषों को खुलेतौर पर शराब पीने का लाइसेंस देता है। वो खुले में कुछ भी कर सकते हैं। पर महिलाओं पर ये लागू नहीं होता। एक महिला जब खुले तौर पर ड्रिंक करती है। तो उसे असभ्य माना जाता है, लेकिन मैंने ये तय किया मैं सब कुछ खुले तौर पर करूंगी। 2016 में क्रिसमस के दिन मेरे पिता ने मुझे एक मेसेज भेजा। जिसमें उन्होने लिखा था कि वह उन्हे प्यार करते हैं। जिसके जवाब में पूजा ने भी लव यू पापा लिखा और साथ में ये भी इस दुनिया में और कुछ प्यार करने के लायक नहीं है। जिस पर फिर पिता का मेसेज आया कि अगर तुम मुझसे प्यार करती हो, तो खुद से भी प्यार करना सीखों। इसके बाद पूजा ने संभलना शुरू कर दिया।

बिग बॉस ओटीटी 2 की प्रतियोगी ने कहा कि 44 साल की उम्र में उन्होने शराब पीना छोड़ दिया। 51 साल की हो चुकी पूजा अब एक ऐसे शो का हिस्सा हैं, जहां उन्हे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा सकता है। देखते हैं बिग बॉस के घर में पूजा भट्ट का सफर कहां तक चलता है।

ये भी पढ़े: Alia Bhatt को Hollywood Debut फिल्म Heart Of Stone के ट्रेलर में मिले कम स्पेस से फैन्स चिंतित, एक्ट्रेस का ये जवाब जीत लेगा…

Latest Posts

ये भी पढ़ें