दिग्गज फिल्म निर्माता K Viswanath के निधन पर PM Modi ने जताया शोक, ट्वीट कर बताया महान शख्सियत

तेगुलु फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर के विश्वनाथ का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गजों ने उनके निधन पर शोक जताया है। पीएम मोदी ने निर्देशक को एक महान शख्सियत बताया है

K Viswanath Death: साउथ फिल्म इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है। तेलुगू फिल्म मेकर और निर्देशक के विश्वनाथ (K Viswanath) का निधन हो गया है। उन्होंने सालों तक दर्शकों का मनोरंजन किया। भारतीय सिनेमा के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित के विश्वनाथ ने गुरुवार को 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। निर्देशक के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। इंडस्ट्री के तमाम लोग, फैन्स और उनके चाहने वाले निर्देशक को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया के जरिए के विश्वनाथ के निधन पर शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी समेत देश कई और नेताओं ने भी निर्देशक को श्रद्धांजलि दी रहे है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘श्री के विश्वनाथ गारू के निधन की की खबर सुनकर बेहद दुखी हूँ। वह एक रचनात्मक और बहुमुखी निर्देशक के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई थी। वह सिनेमा जगत के एक दिग्गज थे। उनकी फिल्मों ने विभिन्न शैलियों को कवर किया और दर्शकों का दशकों तक मंत्रमुग्ध किया। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं और सहानुभूति। ओम शांति।’

19 फरवरी 1930 को जन्मे के विश्वनाथ ने न केवल निर्देशक बल्कि अभिनेता और पटकथा लेखक के रूप में भी फिल्मों में काम किया। उन्होंने तेलुगू फिल्मों में ज्यादा काम किया और अपनी अलग पहचान बनाई। उनकी फिल्मों को देश-विदेश से भी प्यार मिला। साल 1980 में उन्हें ‘फ्रांस के बेसनकॉन फिल्म फेस्टिवल’ में ‘फ्रांस के बेसनकॉन फिल्म फेस्टिवल’ से सम्मानित किया गया। इसके बाद साल 1992 में कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें आंध्र प्रदेश में रघुपति वेंकैया और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

दिग्गज निर्देशक के विश्वनाथ ने अपने करियर की शुरुआत ‘आत्मा गोवराह्म’ से की थी। यह फिल्म 1965 में आई थी। अपनी डेब्यू फिल्म के लिए उन्हें नंदी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उनकी आखिरी फिल्म ‘ओप्पंडा’ इस फिल्म में उन्होंने एक्टिंग भी की थी। के विश्वनाथ के निधन पर साउथ इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है। वहीं देश के बड़े-बड़े नेता भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है। उनकी अंतिम यात्रा में साउथ के कई सुपरस्टार शामिल हुए थे। जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

ये भी पढ़े: SRK की जवान में Vijay Thalapathy अपनी इस फिल्म का रोल दोबारा करेंगे

ताज़ा ख़बरें