Pawan Singh Har Har Gange Teaser Out: भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में पहली बार पवन सिंह की लीड भूमिका से सजी भोजपुरी फ़िल्म “हर हर गंगे” कई भाषाओं में एक साथ पैन इंडिया रिलीज हो रही है। चंदन कन्हैया उपाध्याय के निर्देशन में बनी इस मेगा बजट भोजपुरी फ़िल्म का टीज़र रिलीज होते ही चर्चा का विषय बन गया है। जबर्दस्त एक्शन और कमाल के डायलॉग से भरी फ़िल्म के टीज़र को दर्शक खूब पसन्द कर रहे हैं और इसे लाखों व्यूज मिल रहे हैं।
सिनेमा ने अब भाषा और क्षेत्र की दीवारें तोड़ते हुए एक साथ कई भाषाओं में पैन इंडिया रिलीज हो रही हैं बाहुबली, केजीएफ और पुष्पा जैसी ढेरों फ़िल्मे कई भाषाओं में समस्त भारत में रिलीज हुईं और रिकॉर्ड तोड़ दिया। शाहरुख खान की पठान भी हिंदी के अलावा साउथ भाषाओं में रिलीज हुई। इसी ट्रेंड को देखते हुए भोजपुरी फ़िल्म हर हर गंगे भी हिंदी, तमिल, तेलगु और बंगाली भाषाओं में रिलीज की जाएगी।
पावर स्टार पवन सिंह स्टारर इस जबरदस्त फ़िल्म का टीज़र इन दिनों वायरल हो रहा है। इस की चर्चा बॉलीवुड सहित पूरे देश मे हो रही है, इस टीज़र में पवन सिंह अपने कंधे पर मगरमच्छ को उठाये हुए नज़र आ रहे हैं। इस टीज़र से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म ख़तरनाक एक्शन से पैक्ड है। इसकी पैन इंडिया रिलीज को लेकर पवन सिंह के फैंस बहुत उत्साहित हैं। बॉलीवुड भी इस विशेष पहल को एक क्रांति के रूप में देख रहा है।
फ़िल्म के निर्देशक चंदन उपाध्याय कहते हैं कि ‘हर हर गंगे’ हम सब का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसकी शूटिंग वारणसी में की गई है। इस फ़िल्म में कई ऐसे दृश्य हैं जिन्हें देखकर ऑडिएंस के रौंगटे खड़े हो जायेंगे। फ़िल्म के टीज़र को जिस तरह का रेस्पॉन्स मिल रहा है, उससे दर्शकों के बीच उत्सुकता और बढ़ गई है। निर्देशक ने आगे कहा कि हर हर गंगे की शूटिंग बॉलीवुड और साउथ के अंदाज़ में की गई है। पवन सिंह का एक्शन अवतार लोग टीज़र में भी पसन्द कर रहे हैं। इस तरह की भोजपुरी फ़िल्म पहली बार बिग स्क्रीन पर दिखाई देने वाली है, जिसकी मेंकिंग से लेकर पोस्ट प्रोडक्शन तक बॉलीवुड स्टाइल का हुआ है।
बता दें कि पवन सिंह और स्मृति सिन्हा अभिनीत इस फिल्म की कहानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ गंगा अभियान से इंस्पायर्ड है। फिल्म ‘हर हर गंगे’ का कॉन्सेप्ट और कंटेंट काफी नया और अनोखा है। पवन सिंह का किरदार उनके फैंस के लिए एक सरप्राइज पैकेज होगा। फ़िल्म में एंटरटेनमेंट होने के साथ साथ एक महत्वपूर्ण सन्देश भी है।