कभी अपने ग्लैमर से लोगों के दिलों पर Parveen Babi करती थी राज़, लेकिन आखिरी वक्त था बेहद ही दर्दनाक

अभिनेत्री परवीन बॉबी 70 और 80 के दशक की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में से एक थी। लेकिन उनका अंत समय काफी मुश्किलों में गुजरा। सभी ने उनसे किनारा खींच लिया था

Parveen Babi Death Anniversay: हिंदी सिनेमा में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होने सिनेमा परदे पर चमक कर शोहरत की बुलंदी हासिल की। शोहरत की बुलंदी पर पहुंचने के बावजूद उनका आखिरी समय काफी मुश्किलों में गुजरा और अनाथों की तरह इस दुनिया से अलिवदा हो गए। ऐसे सितारों की फेहरिस्ट काफी लंबी है, लेकिन आज हम यहां बात करेंगे एक ऐसी अभिनेत्री की, जिसने अपनी मोहक व बोल्ड अदाओं से लोगों का दिल जीता। शोहरत की बुलंदी पर पहुंची लेकिन कुछ सालों बाद से ही वो अचानक गायब हो गई। दोबारा मिली तो लोगों ने पागल समझा और इसी हालत में वो दुनिया से दूर एकांत में जीवन गुजारने लगी और आखिरकार एक दिन वो इस दुनिया से कूच कर गई।

जानते हैं वो कौन थी। वो थी अदाकारा परवीन बॉबी। जिसकी मौत की खबर दुनिया वालों को तब लगी, जब उनके फ्लैट का दरवाजा तीन दिनों तक नहीं खुला। शरीर में सड़न से बदबू आने के बाद जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तब पता चला कि परवीन बॉबी अब नहीं रहीं। ये तारीख 20 जनवरी साल 2005 का दिन था। परवीन की बॉडी का जब पोस्टमार्टम किया गया, तब पता चला कि कई दिनों से उन्होने खाना नहीं खाया था। उम्मीद यही जताई कि भूख से तड़पकर इस अभिनेत्री की मौत हुई होगी। इस तरह मुफलिसी में एक ऐसी अभिनेत्री का अंत हुआ जो 70 और 80 के दशक की सिनेमा क्वीन थी।

1973 में बीआर इशारा की फिल्म चरित्र से परवीन बॉबी ने फिल्मों में अपने करियर की शुरूआत की थी। फिल्म तो नहीं चली थी लेकिन परवीन की बोल्ड अदाएं लोगों को खूब पसंद आए। परवीन के पास फिल्मों की कोई कमी नहीं रही। 1974 में रिलीज हुई फिल्म मजबूर में परवीन अमिताभ बच्चन के अपोजिट नजर आई। फिल्म कामयाब रही और यहीं से उनकी जोड़ी अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में बनी जिसमें दीवार, अमर अकबर एंथनी, सुहाग, काला पत्थर, शान, कालिया और नमक हलाल जैसी फिल्मों में वो नजर आई। जो उस समय की बेहद ही सफलतम फिल्में रही हैं। इन फिल्मों की कामयाबी ने परवीन बॉबी को स्टार बना दिया था। उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं थी।

इस बीच उनका दिल डैनी पर आ गया। कहते हैं 4 सालों तक डैनी के साथ परवीन डेट करती रही लेकिन बाद में उनसे ब्रेक हो गया। डैनी से ब्रेक अप के बाद परवीन को कबीर बेदी में प्यार नजर आया..कबीर बेदी से भी परवीन की लव स्टोरी ज्यादा नहीं चली। इसके बाद महेश भट्ट परवीन की जिंदगी में आए और दोनों कई सालों तक एक साथ रहे। पर लगता है परवीन के नसीब में किसी का प्यार हमेशा के लिए नहीं था। महेश भट्ट से भी परवीन अलग हो गई। लेकिन इससे पहले वो पैरानॉयड सीजोफ्रेनिया नाम की लाइलाज बीमारी से ग्रस्ति हो गई थी। इस बीमारी में ऐसा लगता है कि लोग उन्हे नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

कई फिल्मों के सेट पर शूटिंग के समय परवीन ने अपने को-एक्टरों पर मारने की कोशिश का आरोप लगाया। वो अमिताभ बच्चन पर शान फिल्म की शूटिंग के दौरान भी आरोप लगा चुकी थी कि वो उन्हे मारना चाहते हैं। इतना ही नहीं वो बिल क्लिंटन,प्रिंस चार्ल्स को भी अपना दुश्मन मानती थी। हालाकि महेश भट्ट ने परवीन के इलाज की बहुत कोशिश की। कई विशेषज्ञ डॉक्टरों से इलाज करवाया, कई ने तो शॉकिंग ट्रीटमेंट की सलाह भी दी थी। लेकिन दवाओं के इलाज का परवीन पर कोई असर नहीं हुआ। 1984 के आसपास अमेरिका में उन्हे एअरपोर्ट पर इन्ही हरकतों की वजह से गिरफ्तार किया गया था। और पागलखाने में बंद कर दिया गया था। उन पर कई केस भी चले पर सबूतों के अभाव में बंद हो गए।

एक बार महेश भट्ट के पीछे वो अर्धनग्न अवस्था मे काफी दूर तक भागी थी। परवीन की दिमागी हालत बिगड़ती जा रही थी। इसलिए लोगों ने उनसे दूर बना ली और एक समय आया कि मुंबई के जुहू के एक फ्लैट में वो अकेले रहने लगी। दोस्त रिश्तेदार कोई उनकी सुध लेने नहीं आता था..और इसी एकांत अवस्था में रहते हुए वो इस दुनिया से कूच कर गई।

ये भी पढ़े: Priyanka Chopra ने बेटी Malti के साथ कराया पहला फोटोशूट, बताया मां बनने के लिए सरोगेसी का रास्ता क्यों चुना

ताज़ा ख़बरें