- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

Bhojpuri Actor Pappu Yadav ने किया Khesari Lal Yadav के गाने पर धमाकेदार डांस

पप्पू यादव अभिनय के साथ ही साथ डांस के भी शौकीन हैं। जब भी उनको समय मिलता है वो अपने इस शौक को जरूर पूरा करते हैं। अब पप्पू के इसी डांस वीडियो को ही देख लीजिए। जिसमें वो खेसारी के गाने पर जमकर नांचे

- विज्ञापन -

Pappu Yadav Dance Video Viral: भोजपुरी अभिनेता पप्पू यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। पप्पू यादव जहां कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं, वही दूसरी ओर वो समाज सेवा के कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो पप्पू यादव आजकल यूपी के प्रतापगढ़ जिले में फिल्म इमली घोटाई की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में पप्पू यादव के अलावा रवि यादव जैसे कई दूसरे कलाकार भी नजर आएंगे।

वैसे पप्पू यादव अभिनय के साथ ही साथ डांस के भी शौकीन हैं। जब भी उनको समय मिलता है वो अपने इस शौक को जरूर पूरा करते हैं। अब पप्पू के इसी डांस वीडियो को ही देख लीजिए। फिल्म इमली घोटाई के सेट पर जैसे ही शूटिंग से फुर्सत मिली पप्पू यादव फिल्म की यूनिट के सदस्यों के साथ जमकर डांस किया। वो भी खेसारी लाल यादव के गाने पर।

- विज्ञापन -

बात अगर पप्पू यादव की करें, तो भोजपुरी की हिट मशीन खेसारी लाल यादव के साथ उनके काफी अच्छे संबंध हैं। खेसारी के साथ वो कई फिल्में कर चुके हैं। इसके अलावा प्रेम की पुजारन और संघर्ष 2 जैसी फिल्में पप्पू यादव की खेसारी लाल के साथ आने वाली हैं। खेसारी की संघर्ष 2 का लुक भी आ चुका है। जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। पप्पू यादव की रानी चटर्जी के साथ गंगा और गीता भी आने वाली है। जिसमें पप्पू का अलग रूप देखने को मिलेगा।

अभिनेता पप्पू यादव की इमली घोटाई के लीड होरी ऋषभ कश्यप गोलू हैं जबकि लीड हीरोइन ऋचा सिंह हैं।इस फिल्म को देव पांडे प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में पप्पू यादव एक ओझा साधू की भूमिका निभा रहे हैं। जैसा कि आप फोटो में देख सकते हैं। पप्पू इस गेटअप में काफी अलग लग रहे हैं। पप्पू यादव को हम हाल ही में खेसारी लाल यादव के साथ रिलीज फिल्म बोल राधा बोल में देख चुके हैं और अब हम पप्पू को खेसारी की दो और फिल्मों संघर्ष 2 और प्रेम की पुजारन में देख पाएंगे।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़े: Kangana Ranaut ने शुरू की फिल्म Chandramukhi 2 की शूटिंग, फोटो शेयर कर दी जानकारी

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

ताज़ा ख़बरें

- विज्ञापन -