जानिए, क्यों तीन साल में पूरी होगी Jr. NTR और  Prashant Neel की फिल्म NTR31

जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील की आगामी फिल्म एनटीआर31 पर जल्द ही काम शुरू होने वाला है

NTR31: पैन इंडिया स्टार जूनियर एनटीआर जोकि इन दिनों अपनी आगामी फिल्म जिसका टाइटल अभी एनटीआर30 दिया गया, उसको लेकर व्यस्त है। इस फिल्म को कोराटाला शिवा द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। एनटीआर30 में अभी एक्टर्स की कास्टिंग चल रही है। इस फिल्म में बॉलीवुड की एक्ट्रेस जान्हवी कपूर को चुन लिया गया है, इसके अलावा एक दूसरी एक्ट्रेस के लिए मृणाल ठाकुर से बातचीत की जा रही है। 

बहराल इसी बीच सूत्रों की ओर से खबर आई है कि जूनियर एनटीआर कोराटाला शिवा की फिल्म एनटीआर30 के बाद प्रशांत नील के साथ फिल्म जिसका टाइटल अभी एनटीआर31 दिया है, उसमें नजर आयेंगे। सूत्रों के अनुसार प्रशांत नील की एनटीआर31 को पूरा होने में तीन साल का समय लगेगा। इस फिल्म को तीन साल इसलिए लगेगा, क्योंकि यह फिल्म दो पार्ट्स में बनाई जा रही है। 

सूत्रों के अनुसार जूनियर एनटीआर इस फिल्म को तीन साल देने के लिए मान भी गए हैं। वे जल्द ही कोराटाला शिवा की फिल्म एनटीआर30 को खत्म करने के बाद प्रंशात नील की फिल्म एनटीआर31 की शूटिंग में व्यस्त हो जायेंगे। प्रंशात और एनटीआर की इस फिल्म की शूटिंग इसी साल के अंत के महीनों में शुरू होने की उम्मीद है। वैसे जूनियर एनटीआर अगले महीने से कोराटाला शिवा की फिल्म एनटीआर30 की शूटिंग शुरू कर देंगे। 

हालांकि, एनटीआर30 की कास्टिंग को लेकर अभी भी कोई बात साफ नहीं हो पा रही है। हाल ही के दिनों में खबरें आई थी कि इस फिल्म में तीन मुख्य विलेन होंगे। विलेन की कास्टिंग को लेकर इस फिल्म के मेकर्स ने चियान विक्रम, विजय सेतुपति और बॉलीवुड के सैफ अली खान से बातचीत की है। लेकिन अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई कि एनटीआर30 के लिए इन तीनों अभिनेताओं मेंं से किसी ने हामी भरी भी है या नहीं। एनटीआर30 भी एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है। इस फिल्म को हिंदी,तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जायेगा। इस फिल्म के हिंदी वर्जन को जूनियर एनटीआर खुद डब करेंगे।

अगर बात करे प्रंशात नील की फिल्म एनटीआर31 की तो इस फिल्म पर सालार की शूटिंग पूरी होने के बाद शुरू हो जायेगा। सालार  की काफी हिस्से की शूटिंग हो चुकी है। बस सालार के क्लाईमैेक्स की शूटिंग अभी बाकी है। प्रशांत नील सालार फिल्म से अपना सिनेमैटिक यूनिवर्स तैयार करना चाहते हैं। इस फिल्म में यश के अलावा जूनियर एनटीआर का भी कैमियो है। सालार का सिनेमैटिक यूनिवर्स एनटीआर31 तक जाकर आगे बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें: Krrish 4 में होंगे इतने Krrish, जानें कैसा होगा Hrithik Roshan का किरदार

ताज़ा ख़बरें