कैसी है Nirahua की फिल्म  “माई..THE PRIDE OF BHOJPURI”, आखिर क्यों फिल्म में निरहुआ बने भिखारी

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म ‘माई-द प्राइड ऑफ भोजपुरी’ को जियो सिनेमा पर रिलीज कर दिया गया है।

Nirahua  film Maai review: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म “माई..THE PRIDE OF BHOJPURI” को हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में एक मां के महत्व के बारे में बताया गया है। इस फिल्म में निरहुआ ने अपने करियर की अबतक की सबसे संवेदनशील एक्टिंग की है। इस फिल्म में निरहुआ राजीव नाम के एक अमीर व्यक्ति का किरादर निभा रहे हैं। लेकिन एक दिन राजीव को भिखारी बनना पड़ता है, फिल्म राजीव भिखारी क्यों बनना पड़ता है इसे जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी। 

यह फिल्म दर्शकों को भी कफी पसंद आ रही है। निरहुआ के फैंस भी इस फिल्म की काफी ज्यादा तारीफ कर रहे हैं। निरहुआ ने इस फिल्म का एक पोस्टर साझा कर फैंस को इस फिल्म को देखने की गुजारिश की थी। निरहुआ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा कि, ‘’प्लीज देखिए।’’ जिन लोगों ने इस फिल्म को देख लिया है, वे निरहुआ की इस पोस्ट पर कमेंट करके फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। 

एक फैन ने निरहुआ की इस फिल्म पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’सर अभी मैंने जिओ सिनेमा पर माई मूवी देखी सर भोजपुरी की बेस्ट मूवी है सर रोना आ गया  देख कर और आप बेस्ट एक्टर हो सर।’’ वहीं एक दूसरे फैन ने भी इस फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘’आपको सलाम ऐसी  मूवी बनाने के लिए भैया जी भोजपुरी का आज तक का बेस्ट मूवी सर।’’ एक और फैन ने इस फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘’देख लिए सर बहुत ही  रुला दिया एंड तक पहुचे पहुचते।’’ इसके अलावा एक फैन ने इस फिल्म में निरहुआ की एक्टिंग की तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘’मज़ा आ गया दिनेश लाल यादव भैय्या। भोजपुरी ऐक्टिंग से ही आप शुरू होला और आप पर ही खत्म।’’

आपकों बता दें कि, फिल्म “माई..THE PRIDE OF BHOJPURI” (Maai-THE PRIDE OF BHOJPURI) को 16 मई 2023 को जियो सिनेमा पर रिलीज किया गया है। इसके अलावा और भी कई  बेहतरीन भोजपुरी फिल्मों को जियो सिनेमा पर रिलीज किया गया है। 

ये भी पढ़ें: Sharad Kelkar ने बताया कि Baahubali में Prabhas की डबिंग के लिए SS Rajamouli ने उन्हें किस आधार पर सिलेक्ट किया था?

ताज़ा ख़बरें