Nidhi Shah reply to Paras Kalnawat statement on Anupamaa: टीवी एक्टर पारस कलनावत जिन्होंने हाल ही में सीरियल अनुपमा (Anupamaa) को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। पारस जोकि सीरियल अनुपमा के हिस्सा रह चुके हैं, उन्होंंने कहा था कि इस सीरियल की 80% कास्ट सीरियल को छोड़ना चाहती है। पारस ने कहा था कि इस सीरियल के ज्यादातर एक्टर्स इस सीरियल को छोड़ना चाहते हैं, लेकिन छोड़ नहीं पा रहे हैं।
पारस (Paras Kalnawat) ने इस सीरियल की छोड़ने की वजह को बताते हुए कहा था कि इस सीरियल में सिर्फ कुछ एक्टर्स के ही कैरेक्टर को फोकस किया जाता और बाकी एक्टर्स के कैरेक्टर को नहीं, इसलिए एक्टर्स इस सीरियल को छोड़ना चाहते हैं। हालांकि, पारस की इस बात का जवाब अब इस सीरियल में Kinjal Shah का किरदार निभा रही अभिनेत्री Nidhi Shah ने दिया है।
निधि शाह ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए पारस के इस बयान पर जवाब दिया है। निधि ने पारस के इस बयान पर जवाब देते हुए कहा कि, ‘’कोई क्यों ही इस हिट शो को छोड़ना चाहेगा। यह सीरियल पिछले तीन सालों से टॉप पर चल रहा है। कोई सीरियल बड़ी से मुश्किल से ही एक साल तक टिक पाता है, लेकिन हमारा यह सीरियल पिछले तीन सालों से दर्शकों लुभा रहा है। इसके अलावा इस सीरियल के सभी एक्टर्स इतना प्यार मिलता है, तो वे सब भी इस सीरियल में काम करके काफी खुश है।’’
इसी पर बातचीत करते हुए निधि ने कहा कि, ‘’पता नहीं पारस इस सीरियल को लेकर ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं। अनुपमा के सेट पर कभी भी किसी एक्टर पर प्रेशर नहीं डाला जाता है और सभी एक्टर्स सेट पर मिल-जुल कर काम करते हैं।’’ आपको बता दें कि, पारस को पिछले साल ही सीरियल अनुपमा से बाहर किया गया था। पारस को इस सीरियल की पॉलिसी का उल्लंघन करने के चलते सीरियल से बाहर किया गया था। अब पारस सीरियल कुंडली भाग्य में काम कर रहे हैं।