Amitabh Bachchan की नातिन Navya Naveli Nanda हुई ट्रोल का शिकार, यूजर्स बोले अमीर लोग अपने ओहदे का फायदा उठा कुछ भी कर सकते हैं

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा ने जैसे ही अपने आईआईएम अहमदाबाद में प्रवेश की जानकारी सोशल मीडिया पर दी वो लगातार ट्रोल का शिकार हो रही हैं

Navya Nanda Joins IIM Ahmedabad For MBA: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा आजकल सुर्खियों में हैं। नव्या नंदा ने हाल ही में देश की प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थान आईआईएम अहमदाबाद में MBA कोर्स में एडमिशन लिया है। इस बात की जानकारी खुद नव्या ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है। नव्या अपना ये कोर्स आईआईएम अहमदाबाद में ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के जरिए करेंगी। जिसमें ज्यादातर क्लासेस ऑन लाइन होगी और कुछ क्लासेस ऑफ लाइन, ऑफ लाइन क्लासेस के लिए उन्हे कैंपस में जाना पड़ेगा। नव्या इसे लेकर अब सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रही हैं लेकिन कुछ यूजर्स उनका सपोर्ट भी कर रहे हैं।

Navya Nanda ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी जब से दी है। इस कोर्स और सेलेब्स व अमीरो के बच्चों को लेकर सोशल मीडिया पर एक बहस सी चल पड़ी है। नव्या ने लिखा था कि सपने सच होते हैं अगले दो साल..बेस्ट फैकल्टी और बेस्ट लोगों के साथ। नव्या ने इस पोस्ट में उस कोर्स का नाम भी लिखा है जिसमें उन्होने प्रवेश लिया है और उसका नाम है ब्लेंडेडे पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम क्लास ऑफ 2026। हालाकि नव्या की मां श्वेता नंदा व दूसरे सेलेब्स ने इंस्टाग्राम पर उन्हे बधाई दी है। पर कुछ यूजर्स इस कोर्स को लेकर आश्चर्य जाहिर कर रहे हैं और रेडिट यूजर्स ने नव्या की जबरदस्त ट्रोलिंग ही शुरू कर दी है।

कुछ Redditors ने दावा किया कि उनका कोर्स BPGP असली MBA भी नहीं है। उनमें से एक ने लिखा है कि यह कैंपस में कुछ ही हफ्तों की सीख के साथ एक मिश्रित पाठ्यक्रम है, बाकी सब ऑनलाइन है। कुछ ने तो इस कोर्स को कम वैल्यू वाला कोर्स करार दिया है। एक अन्य ने टिप्पणी की है कि नहीं CAT कुछ भी नहीं, सिर्फ एक मामूली कोर्स और आईआईएम अहमदाबाद के पास फ्लेक्सिंग ओह गॉड क्या काल्पनिक लोग हैं … क्या आपमें भी हिम्मत है कि आप प्रतियोगी परीक्षा में बैठ सकें??? यहां छात्र एक सीट के लिए अपनी रात और दिमाग खो रहे हैं और आप जैसे अमीर बिगड़ैल लोग, हे भगवान, मुझे भी एक ब्रेक दें।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने नव्या का सपोर्ट करते हुए लिखा है कि आश्चर्य है, क्यों लोग सोचते हैं कि सेलिब्रिटी एंट्रेंस एक्जाम को क्रैक नहीं कर सकता। यदि कोई प्रसिद्ध परिवार में पैदा हुआ है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि वे एकैडिमिक्स में उत्कृष्टता नहीं कर सकते हैं। हमें तथ्यों को जाने बिना कभी भी किसी को नीचा नहीं दिखाना चाहिए। आशा है कि उनकी सीखने की यात्रा देश के लिए आश्चर्य करेगी।

ये भी पढ़े: Anu Aggarwal ने जब फिल्म खल-नायिका के एक सीन की शूटिंग के लिए Mehmood को मारा था थप्पड़, बोली आशिकी के बाद मेकर पैसे…

Latest Posts

ये भी पढ़ें