Dilip Kumar ने जब Naseeruddin Shah से कहा था कि घर वापस जाओ, अच्छे घरों के बच्चे फिल्मों में काम नहीं करते

नसीर साहब आजकल द केरल स्टोरी पर दिए अपने बयान और ताज वेब सीरीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में नसीरूद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू दिया है

Naseeruddin Shah Reacts On Dilip Kumar: हिंदी सिनेमा के मझे हुए अभिनेता नसीरूद्दीन शाह ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है। हालाकि फिल्मी करियर के शुरूआती दौर में नसीरूद्दीन शाह को यहां जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। लेकिन जब एक बार कामयाबी मिली, तो फिर कभी पीछे मुडकर नहीं देखा। नसीर साहब आजकल द केरल स्टोरी पर दिए अपने बयान और ताज वेब सीरीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में नसीरूद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होने अपने संघर्षों व दिलीप कुमार के साथ शुरूआती रिश्तों पर खुलकर बातचीत की है।

अभिनेता नसीरूद्दीन शाह ने लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि जब वो फिल्म में एक्टिंग करने के मकसद से घर से भागे थे। तो दिलीप कुमार के यहां आकर रूके थे, क्योकि दिलीप कुमार और नसीरूद्दीन शाह की बुआ के परिवार में अच्छी जान पहचान थी। इसलिए दोनों परिवारों का एक दूसरे के यहां आना जाना लगा रहता था। यूपी से भागकर जब फिल्मों में काम करने को लेकर नसीर मुंबई आए और डरते डरते दिलीप कुमार से कहा कि वो फिल्मों में काम करना चाहते हैं। तब दिलीप साहब ने उन्हे यह कहकर घर लौट जाने की सलाह दी थी कि तुम अच्छे घर के बच्चे हो और अच्छे घरों के बच्चे फिल्मों में काम नहीं करते हैं। घर जाओ और पढ़ाई में ध्यान लगाओ।

नसीर साहब ने इस पर आगे कहा कि जब दिलीप साहब ने उनसे ऐसा कहा तो उनके मन भी ये सवाल आया था कि फिर आप क्यों यहां काम कर रहे हैं। पर नसीर साहब तब नर्वस होने की वजह से ये कह नहीं पाए थे। नसीर साहब ने इसके बाद फिल्मों में काम पाने के लिए कड़ी मेहनत की। दिल्ली नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया। वहां ओमपुरी से उनकी मुलाकात हुई फिर पुणे के फिल्म संस्थान में भी एक्टिंग की बारीकी सीखी और फिल्मों में काम करके अच्छा मुकाम बनाया। दिलीप कुमार के साथ उनकी फिर मुलाकात फिल्म कर्मा के सेट्स पर हुई थी। लेकिन यहां नसीर साहब ने चुपचाप अपने काम पर ध्यान दिया।

नसीरूद्दीन शाह ने 1967 में राजेंद्र कुमार की एक फिल्म अमन में छोटा सा रोल किया था। इसके बाद 1975 में रिलीज हुई फिल्म निशांत में नजर आए और आर्ट फिल्मों में काम करके अपनी एक्टिंग को तराशा फिर कमर्शियल फिल्मों की तरह नसीरूद्दीन शाह ने रूख किया। निशांत,आक्रोश,स्पर्श,मिर्च मसाला जैसी आर्ट फिल्मों में काम करने के बाद मेनस्ट्रीम की फिल्मों जैसे त्रिदेव,जाने भी दो यारो,गुलामी,विश्वात्मा जैसी कई फिल्मों में काम किया।

ये भी पढ़े: Amitabh और Jaya Bachchan की शादी के 50 साल पूरे, लंदन जाने के लिए पिता की इस शर्त के चलते दोनों ने की थी…

ताज़ा ख़बरें